पीएम विश्वकर्मा का प्रथम बैच के कामगारों को दिया गया प्रमाण पत्र
फारबिसगंज में महिला आईटीआई में पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 22 विश्वकर्मा कामगारों को प्रमाण पत्र और सामग्री किट प्रदान की गई। प्राचार्य राजीव कुमार और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम का...
22 विश्वकर्मा कामगारों को मिला प्रमाण पत्र व सामग्री किट फारबिसगंज आईटीआई परिसर में हुआ कार्यक्रम
फारबिसगंज, एक संवाददाता।
फारबिसगंज महिला आईटीआई में भारत सरकार और श्रम संसाधन विभाग, बिहार के सहयोग से जिले के कामगारों के लिए चलाए जा रहे सरकार के महत्वकांक्षी योजना पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रथम बैच के 22 विश्वकर्मा कामगारों को प्राचार्य राजीव कुमार द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य राजीव कुमार एवं अररिया के बैंक के वरीय अधिकारी अग्रणी जिला प्रबंधक अजीत कुमार वर्मा, एलडीएम अखिलेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर प्राचार्य ने बताया की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के सभी प्रकार के वैसे कामगार जिसका पेशा पुस्तैनी है। जैसे टोकरी बनाना, राजमिस्त्री, लोहार, मालाकार, मूर्तिकार, बढ़ई इत्यादि 18 प्रकार के कामगार जिसकी पहचान नहीं है और उनके पास प्रमाण पत्र भी नहीं है। वैसे कामगारों को 6 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया है और प्रमाण पत्र के साथ-साथ दैनिक मजदूरी,15 हजार का टूल किट एवं कम दर पर व्यवसाय करने के लिए लोन भी दिया जा रहा है। इसके तहत प्रथम बैच में 22 टोकरी मेकर विश्वकर्मा का प्रशिक्षण ट्रेनर मनोज कुमार द्वारा दिया गया। कहा की अन्य विश्वकर्मा का प्रशिक्षण जैसे बढ़ई, लोहार, ठठेरा राजमिस्त्री का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर जिला को-ऑर्डिनेटर रंजन मिश्रा,पारस कुमार,रामप्रसाद सिंह,मिंटू,किशोर,बिपीन,अभिनंदन, सहित प्रथम एवं द्वितीय बैच के करीब 40 कामगार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।