Hindi Newsबिहार न्यूज़अररिया20 carton liquor laden car seized driver arrested

20 कार्टन शराब लदी कार जब्त,चालक गिरफ्तार

अररिया। निज संवाददाता जिले की बैरगाछी ओपी पुलिस ने शुक्रवार को थाना से सटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 20 March 2021 04:12 AM
share Share

अररिया। निज संवाददाता

जिले की बैरगाछी ओपी पुलिस ने शुक्रवार को थाना से सटे स्टेट बैंक के पास अंग्रेजी शराब से लदी एक कार को जब्त किया है। पुलिस ने जब्त कार की तलाशी की तो उसमें से 20 कार्टून में 480 बोतल अंगेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार चालक भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार गांव के रहनेवाले सिंटू सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सिंटू सिंह ने पुलिस को बताया कि कार मालिक का नाम दीपक कुमार है जो त्रिवेणीगंज, सुपौल का रहने वाला है। सिंटू सिंह ने पुलिस को यह भी बताया कि उसे सिलीगुड़ी के इस्लामपुर में चिंटू नामक व्यक्ति ने शराब लदी कार हैंडओवर किया था और कहा था कि यह कार त्रिवेणीगंज निवासी गाड़ी मालिक दीपक कुमार तक पहुंचाना है। हालांकि पुलिस कार चालक सिंटू सिंह से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि बैरगाछी ओपी अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के कुछ बड़े धंधेबाज कार संख्या केए 51एन 2342 से भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर बैरगाछी से गुजरने वाली है। उन्होंने इस सूचना पर तत्काल पुलिस को अलर्ट करते हुए उन्हें छापेमारी करने का निर्देश दिया और बैरगाछी बैंक के पास कार को जब्त किया।कार को सर्च किया, तो उसमें करीब 20 पेटी बंगाल निर्मित विदेशी शराब मिली।एसडीपीओ ने कार चालक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें