Hindi NewsBihar NewsAraria News18-Year-Old Girl Abducted in Bihar Family Files Complaint

पोती के अपहरण में दादा ने छह को आरोपी बनाया, पड़ताल शुरू

सिकटी प्रखंड के बरदाहा थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया है। युवती के दादा ने मामले में छह लोगों को नामजद किया है। आरोप है कि युवती का प्रेमी उसे शादी के उद्देश्य से बहला-फुसला कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 15 Jan 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on

सिकटी। सिकटी प्रखंड के बरदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से बहला-फुसला कर 18 वर्षीया युवती के अपहरण की सूचना है। इस मामले में अपहृत युवती के दादा ने बुधवार को बरदाहा थाना में कांड संख्या 05/25 के तहत मामला दर्ज कर युवक के माता-पिता सहित कुल छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। देर से थाना में सूचना देने का कारण खोजबीन बताया गया है। अपहृत युवती के पिता पंजाब के लुधियाना में मजदूरी का काम करता है। अपहृत युवती के दादा ने आरोप लगाया है कि गत आठ जनवरी लगभग दस बजे रात में हमलोग खाना खाकर सो गये थे लगभग 11 बजे रात में मेरी 18 वर्षीया पोती घर में नहीं थी। काफी खोजबीन करने पर पता चला कि बरदाहा थाना क्षेत्र के बेंगा पंचायत अन्तर्गत सोहदी वार्ड नंबर तीन निवासी सुभाष मंडल पिता राजेन्द्र मंडल से पोती का मोबाइल से बातचीत हुआ करता था। जब हमलोग नौ जनवरी को सोहदी गांव पहुंचे तो सुभाष मंडल घर से फरार था, उसके माता-पिता और सहयोगी द्वारा हमलोगों को गाली-गलौज किया। और दरवाजे से भगा दिया गया। जिस कारण आवेदन देने में देरी हुई है।

इधर बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। अपहृत युवती के दादा के आवेदन पर सिकटी थाना में मामला दर्ज किया है।

प्रेमी के घर आई लड़की को पीटा, केस, आज कोर्ट में बयान: फारबिसगंज। प्रेमी के घर शादी के नियत से आई प्रेमिका को प्रेमी के मां-बाप ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। फिर स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। घटना को लेकर प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। फिलहाल लड़की की स्थिति ठीक-ठाक बताई जाती है। लड़की की ने भरगामा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में भरगामा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गुरुवार को न्यायालय में पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें