घुरना में 175 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार
नरपतगंज प्रखंड के घुरना इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने 175 किलोग्राम गांजा जब्त किया। गुप्त सूचना के आधार पर जटवारा गांव में छापेमारी की गई, जहां तस्कर मो. हसनैन के घर से गांजा बरामद हुआ। तस्कर...
नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती घुरना इंडो-नेपाल सीमा पर 56 वीं बटालियन घुरना एसएसबी कैंप के जवान तथा घुरना थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना पर सोमवार की सुबह 175 किलोग्राम गांजा जब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घुरना थाना पुलिस तथा घूरना एसएसबी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से बड़ी मात्रा में गांजा का खेप लाकर पथराहा पंचायत के जटवारा गांव में रखा गया है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 191 के निकट पथराहा जटवारा में संयुक्त जटवारा वार्ड संख्या 12 में मो. हसनेन के घर को घेर लिया तथा पुलिस और एसएसबी ने उस तस्कर के घर में छापेमारी कर 175 किलोग्राम गांजा को बरामद कर घुरना थाना लाया। वहीं गांजा तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस और एसएसबी ने गांजे को जब्त कर घुरना थाना लाया। इस संबंध में घुरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि तस्कर मो. हसनैन के खिलाफ मुकादमा दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी अभियान में घुरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, एएसआई आई शिव भल्लव सिंह तथा घुरना एसएसबी कैंप के इंचार्ज धीरेंद्र प्रसाद सिंह, लक्षेन्द्र कुमार, अभिमन्यु कुमार, अश्वनी कुमार, नरेंद्र सिंह शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।