नरपतगंज: पैक्स चुनाव में नामांकन के पहले दिन 17 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा
नरपतगंज में मंगलवार को पैक्स चुनाव के पहले दिन 17 भारतीयों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ चुनाव कार्यालय में जमा हो गई। विभिन्न पदों के...
नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज में होने वाले पैक्स चुनाव के पहले दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए 17 भारतीयों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। कड़ी सुरक्षा के बीच नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित चुनाव कार्यालय में सुबह से ही नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थियों की भीड़ से पूरा परिसर खचाखच पट गया। अध्यक्ष पद समेत सदस्य पद के विभिन्न पदों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नरपतगंज में पैक्स चुनाव को लेकर नरपतगंज के अचरा में 02, गोखलापुर 02, गोड़राहा बिशनपुर 02, नवाबगंज 02, नाथपुर 01, पोसदाहा 01, बबुआन 01, बेला 01, मानिकपुर 03, रेवाही 01, रामघाट पंचायत में एक प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 14 पक्ष में होने वाले चुनाव को लेकर 19 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन की तिथि 22 एवं 23 नवंबर को स्कूटी 26 नवंबर को नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन एवं 3 दिसंबर को मतदान होने की तिथि निर्धारित की गई है। नामांकन प्रक्रिया में निर्वासित पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद, एमओ कुणाल कुमार, थानाध्यक्ष कुमार विकास समेत कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।