Hindi Newsबिहार न्यूज़अररिया16 positive ten health workers involved in Biratnagar

बिराटनगर में 16 पॉजिटिव, दस स्वास्थ्यकर्मी शामिल

भारतीय सीमा से सटे बिराटनगर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तो स्वास्थ्यकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस कारण से स्वास्थ्य जांच को आनेवाले मरीज में भी खतरा बढ़ गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 29 July 2020 04:33 AM
share Share

भारतीय सीमा से सटे बिराटनगर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तो स्वास्थ्यकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस कारण से स्वास्थ्य जांच को आनेवाले मरीज में भी खतरा बढ़ गया है। बिराटनगर में मंगलवार को 16 लोगों को जांच पॉजिटिव आया है। इसमें 10 स्वास्थ्यकर्मी है। बताया गया है कि पाजिटिव पाए गए 10 स्वास्थ्यकर्मी में कोशी अंचल अस्पताल बिराट अस्पताल का स्वास्थ्यकर्मी व कर्मचारी है । इसके अलावा विराटनगर क्षेत्र का छह व झापा निवासी और बिराटनगर में डेरा लेकर रह रहे दो लोग कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह पुष्टि महानगरपालिका स्वास्थ्य माहाशाखा प्रमुख रमेश कार्की ने की है। परीक्षण के क्रम में बिराटनगर महानगरपालिका छह में 38 और 45 वर्षीय दो पुरुष , विराटनगर 10 में 37 वर्षीया महिला, 35 वर्षीय पुरुष, विराटनगर 13 में एक पुरुष में करोना पॉजिटिव का पुष्टि हुई है। बताया गया है कि बिराटनगर 10 की महिला पेशे से चिकित्सक हैं। स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद कोशी अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक, नर्स को अन्य अस्पताल वा प्राइवेट क्लीनिक में संचालन पर रोक लगा दिया है। कोशी अस्पताल का सुप्रीटेंडेंट डॉ चूमन लाल दास का कहना है अस्पताल का आदेश नही मानने पर कार्रवाई होगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें