Hindi NewsBihar NewsAraria News15-Year-Old Student Killed in Hit-and-Run Accident Near Narpatganj

नरपतगंज के फतेहपुर में अज्ञात वाहन ने छात्र को रौंदा, मौत

नरपतगंज । (ए.सं.)। नरपतगंज-मिरदौल सड़क मार्ग के फतेहपुर के समीप सोमवार शाम अज्ञात पिकअप

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 9 Dec 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

नरपतगंज । (ए.सं.)। नरपतगंज-मिरदौल सड़क मार्ग के फतेहपुर के समीप सोमवार शाम अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवार 15 वर्षीय छात्र को रौंद डाला जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना नरपतगंज थाना को दी। नरपतगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। मृतक छात्र फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी शिव शंकर कुमार यादव पिता सुरेश यादव बताया जाता है। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी अनुसार छात्र अपने बाइक से सोमवार शाम पिठौरा चौक से घर लौट रहा था। फतेहपुर वार्ड संख्या 13 के समीप तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने टक्कर मारते हुए भाग निकला। जहां छात्र का घटनास्थल पर ही मौत हो गया। घटना के सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में पिकअप वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें