पलासी कोविड सेंटर में 15 बेड उपलब्ध, लेकिन सभी खाली
पलासी । एक प्रतिनिधि कोरोना संक्रमण को लेकर पलासी पीएचसी स्थित कोविड सेंटर में...
पलासी । एक प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमण को लेकर पलासी पीएचसी स्थित कोविड सेंटर में फिलहाल एक भी कोविड के मरीज भर्ती नहीं है। शनिवार को इस संवाददाता ने एक बजे कोविड सेंटर का जायजा लिया तो एक भी रोगी नहीं मिले। स्वास्थ्य प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि दस दिन पहले यह कोविड सेंटर में चार मरीज भर्ती थे। कहा कि फिलहाल यहा 23 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है। पीएचसी पलासी में कोविड 19 के मरीजों की भर्ती के लिए 15 बेड उपलब्ध है। सभी बेड अभी खाली है। प्रत्येक दिन कोविड सेंटर की निगरानी की जाती है ताकि भर्ती होने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि कोविड सेंटर की विशेष निगरानी की जा रही है तथा मरीजों से संबंधित दवाइयां भी पर्याप्त है। सेंटर पर भर्ती होने वाले मरीजों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।