दो साइट पर 141 लोगों को दिया गया वैक्सीन
पलासी। पलासी प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव को लेकर 18
पलासी। पलासी प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव को लेकर 18 प्लस से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम जारी है। इस बाबत स्वास्थ्य प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने कहा कि इसके तहत दो साइट पर वैक्सीन देने का काम रविवार को भी जारी है। रविवार को सवा बजे तक मवि पलासी तथा उमवि धर्मगंज में 18 प्लस से अधिक उम्र के 141 लोगों को वैक्सीन लगाया गया था। उक्त दोनों साइटों पर वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। उन्होंने कहा कि 45 प्लस से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं रहने के कारण यह कार्य स्थगित किया गया है। वैक्सीन आने पर लोगों को लगाने का काम शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।