काली मंदिर में हरे राम संकीर्तन से गांव में माहौल भक्तिमय
कुर्साकांटा के बखरी स्थित काली मंदिर में 108 घंटे का अखंड हरे राम संकीर्तन सह महाअष्टयाम शुरू हुआ। भक्तों के बीच भक्ति का माहौल बना हुआ है, जहां बच्चे, बूढ़े और महिलाएं मां काली के दर्शन कर रहे हैं।...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के बखरी स्थित काली मंदिर में सोमवार की संध्या भक्तिपूर्ण माहौल में 108 घंटे का अखंड हरे राम संकीर्तन सह महाअष्टयाम शुरु हुआ। महाअष्टयाम को लेकर आस पास के गांवों में भक्ति का माहौल बना हुआ है। मां काली के दर्शन व पूजन को लेकर सुबह और शाम बच्चे, बूढ़े व महिलाओं की भीड़ लगी रहती है। महाअष्टयाम में एक दर्जन कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं। कीर्तन मंडली के द्वारा फिल्मी, भक्ति व देश भक्ति के गीतों पर हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के धून पर लोगों को भाव विभोर कर दिया। मौके पर प्रो त्रिलोक नाथ झा, दीना नाथ झा, पूर्व प्रचार्य गोलोक नाथ झा, लक्ष्मण मिश्र, रामबोध ठाकुर, चित्रबोध ठाकुर, जिला पाषर्द प्रतिनिधि अजीत झा, पैक्स अध्यक्ष प्रशांत आनन्द, मिथिलेश झा, अमोद झा आदि ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।