जर्जर भवनों व शौचालय मरम्मत के लिए जिले को मिले 1.25 करोड़
अररिया जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार के लिए 1.25 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। इस राशि से विद्यालयों को मरम्मत और अधूरे कमरों के निर्माण में मदद मिलेगी। हालांकि,...
जरूरतमंद विद्यालय के भवनों एवं शौचालयों का होगा जीर्णोद्धार और मरम्मत कार्य बाउंड्री वाल के लिए राशि आवंटित नहीं होने से ग्रामीणों को मलाल
अररिया, वरीय संवाददाता
जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार, अधूरे पड़े कमरों के निर्माण , शौचालय मरम्मत के लिए अररिया जिले को 1.25 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने महालेखाकार कार्यालय को राशि की स्वीकृति ओर विमुक्ति के लिए पत्र भेजा है। इस राशि जिले के सैकड़ों विद्यालयों को लाभ मिलेगा। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम अंतर्गत प्राथमिक व मध्यम विद्यालयों के जर्जर भवनों का निर्माण, अधूरे पड़े कमरों के निर्माण, छोटे-छोटे मरम्मत कराए जाने, शौचालय मरम्मती तथा शौचालय में नल आदि की व्यवस्था के लिए राज्य को दिये गये करीब 19.93 करोड़ की आवंटित राशि में अररिया जिले को 1.25 करोड़ मिली है। यूं तो यह ऊंट के मुंह में जीरा के फोरन के समान है लेकिन कई स्कूल ऐसे हैं जहां भवन मरम्मत की सख्त जरूरत है। अधूरे कमरों को पूरा करने की आवश्यकता है। लेखा एवं योजना डीपीओ गोविन्द कुमार ने बताया कि 2024-25 में प्रारंभिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत्यादेश द्वारा पूर्व में 10.06 करोड़ की राशि उप आवंटित हुई थी। वर्तमान में 1.25 करोड़ की राशि आवंटित हुई है। प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंद विद्यालयों को जीर्णोद्धार और मरम्मत कार्य के लिए यह राशि दी जाएगी। इससे विद्यालय को काफी हद तक राहत मिलेगा। परेशानी कम होगी।
चाहरदीवारी निर्माण के लिए राशि नहीं मिलने का मलाल:
जिले के कई प्रारंभिक स्कूलो में या तो चाहरदीवारी नहीं है, जहां है भी तो आधे-अधूरे निर्मित है। उम्मीद थी कि इस बार बाउंड्री निर्माण के लिए भी राशि आएगी। लेकिन ऐसा कुछ हुआ है। बताया गया कि 2024 के पूर्व स्वीकृत्यादेश द्वारा 2.36 करोड़ की राशि उप आवंटित हुई थी। लेकिन वर्तमान में उप आवंटित राशि जीरो है। बाउंड्री वाल के लिए राशि आवंटित नहीं होने ग्रामीणों व विद्यालय परिवार को मलाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।