Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाAmitabh bachchan Fame KBC 50 Lakh winner Anjli honour

अमिताभ बच्चन फेम केबीसी में 50 लाख जीतने वाली अंजलि का हुआ स्वागत

अंजलि झा पूर्णिया के शिलानाथ रूपौली के राजीव रंजन झा की पुत्री और कृपानंद झा की पोती हैं। केबीसी में जाने वाले लोगों के लिए उन्होंने सन्देश दिया है कि प्रयास करते रहें कब समय आ जाए कोई नहीं जानता है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, अररियाSun, 22 Sep 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 14 में 2022 में हॉट सीट पर पहुंच कर 50 लाख रूपये जीतकर सुर्खियां बटोरने वाली पूर्णिया प्रमंडल की पहली प्रतियोगी अंजलि शनिवार को अररिया जिला मुख्यालय के शिवपुरी में एक स्वागत समारोह में पहुंची थीं। अररिया पहुंचने पर समाजसेवी शैलेश दत्त ठाकुर की अध्यक्षता में फूल माला व बुके देकर उन्हें सम्मानित किया गया। केबीसी विजेता अंजलि ने बताया कि केबीसी में जाना उनके लिए बड़ी बात थी। आज भी केबीसी की धुन बजती है तो मैं अपने को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने महसूस करती हूं।

अंजलि झा पूर्णिया के शिलानाथ रूपौली के राजीव रंजन झा की पुत्री और कृपानंद झा की पोती हैं। केबीसी में जाने वाले लोगों के लिए उन्होंने सन्देश दिया है कि प्रयास करते रहें कब समय आ जाए कोई नहीं जानता है। उन्हें भी जब आडिशन के लिए बुलावा आया तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। अंजलि ने बताया कि वे केबीसी की कोई तैयारी नहीं की थीं, लेकिन जनरल कम्पटीशन की तैयारी कर रही थीं जिसका लाभ केबीसी में मिली। केबीसी में जाने के बाद उनका जोश और आत्मबल और बढ़ गया जिससे 2023 में रेलवे की नौकरी भी प्राप्त कर ली।

फिलहाल अंजलि बेंगलुरु में कॉमर्शियल क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। उनके पति माधव आनंद भी बेंगलुरु में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर हैं। अंजलि अररिया जिले के छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के युवा प्रतिभाशाली व मेहनती हैं। हर वर्ष मेडिकल, इंजीनियरिंग व प्रशासनिक अधिकारी बनते हैं। अंजलि की छोटी बहन पल्लवी कुमारी पति सुमित झा शिक्षिका हैं जो शिवपुरी में रहती हैं। अंजलि ने बताया कि केबीसी में जीतने वाली धनराशि से उन्होंने बेंगलुरु में एक ज़मीन खरीदी है। अंजलि के अररिया पहुंचने पर उनसे मिलने वालों की भीड़ लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें