Hindi Newsबिहार न्यूज़आराYouth vaccine Coronation test first amidst uproar and chaos then vaccine

युवा टीका : हंगामे व अफरातफरी के बीच पहले कोरोना जांच, फिर वैक्सीन

इंट्रो : कुछ जगहों पर हंगामे व अफरातफरी के बीच भोजपुर में 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों का टीकाकरण भी रविवार से शुरू हुआ। इसके लिए आरा के छह केंद्रों के अलावा भोजपुर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 9 May 2021 11:21 PM
share Share

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

सुबह-8:45 बजे। दिन-रविवार। स्थान- आरा सदर अस्पताल परिसर का लावारिस सेवा केंद्र। टीकाकर्मी पहुंच गये हैं। गेट के अंदर युवक और युवतियों की कतार है। धीरे-धीरे यह कतार बढ़ रही है। लाइन में लगे युवक व युवतियों के मुंह पर मास्क और हाथ में गल्वस के साथ एक पर्ची भी है। बिल्कुल चुनाव के दौरान मतदान करने का दृश्य दिख रहा था। फर्क सिर्फ यह था कि हाथ में ली गयी पर्ची मतदान की नहीं थी, बल्कि आधार कार्ड की फोटोकॉपी था। मतदान की तरह ही युवकों और युवतियों में टीका के लिए उत्साह दिख रहा था। टीका लेने के बाद अपने परिजनों को सूचना भी दी जा रही था कि टीका पड़ गया। इसके अलावा मोबाइल से युवा सेल्फी भी रहे थे। इस बीच 10 बजे के बाद भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी। लोग धीरे-धीरे दिए गए स्लॉट के अनुसार जुट रहे थे। 11 बजे के करीब पुलिस पहुंचती है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देश देती है। टीकाकरण शाम तक चलता है।

----------

पीरो : हंगामे के बीच टीकाकरण की शुरुआत

स्थान : पीरो

समय : 10 बजे

फोटो 4: पीरो सीएससी में टीकाकरण के दौरान हंगामा करते युवा।

पीरो। एक संवाददाता

रविवार की सुबह दस बज रहे हैं। हिन्दुस्तान टीम सीएचसी परिसर पहुंची। 18 व इससे अधिक उम्र के लोग टीकाकरण के लिए पहले से मौजूद हैं। 11 बजे के आसपास आरा से टीका की वायल पीरो सीएचसी पहुंची। जैसे ही टीकाकरण की शुरुआत होती है और एक-दो लोगों को टीका दिया जाता है, एक समूह की ओर से हंगामा करते हुए विरोध शुरू कर दिया जाता है। विरोध और हंगामा करने वालों का कहना था कि रविवार की सुबह नौ से 11 बजे के स्लॉट वालों का टीका पड़ने के बाद ही 11 से 01 बजे के स्लॉट वालों का टीकाकरण होना चाहिए। इस वजह से करीब एक घंटे तक टीकाकरण रुका रहा। बाद में बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद समझा- बुझाकर मामला शांत कराया गया। आरा से बातचीत कर सुबह 09 से 11 स्लॉट वाले लोगों का टीकाकरण शुरू किये जाने के साथ ही दोपहर 12 बजे के बाद सुचारू रुप से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। सीएचसी के सूत्रों ने बताया कि रविवार के लिए 200 रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिनमें 186 लोग ही उपस्थित हुए, जिनका टीकाकरण कर दिया गया।

----------

जगदीशपुर : पहला टीका लेने को युवा वर्ग में दिखा उत्साह

कई स्लॉट के समय के पहले ही पहुंच गये अस्पताल

टीका लेने के पहले की गयी कोविड की जांच

फोटो: 3 - कोविड का टीका लेते व सेल्फी लेते युवा।

स्थान : जगदीशपुर रेफरल अस्पताल

समय : 10.00 बजे

जगदीशपुर। निज संवाददाता

जगदीशपुर में पहले टीका लेने को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह दिखा। इसके लिए कई समय से पहले ही रेफरल पर पहुंच गये। वैसे पहला टीका 19 वर्षीय चंद्रकांत सिंह को पड़ा। चंद्रकांत सहित रंजीत, रवि, कृष्ण व अभय राज टीका लेने के लिए पहले ही पहुंच गये थे। टीका दिलवाने को लेकर नौ बजे के पहले से ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद प्रताप सिंह व बीएचएम मनोज कुमार मुस्तैद दिखे। अस्पताल परिसर में पहले लोगों को बैठाया जाता था फिर रजिस्ट्रेशन व वेरिफिकेशन का कार्य किशन व शिवम तिवारी के करने के बाद कोविड जांच एएनएम अंजली, सुलोचना कुमारी, ललिता कुमारी के करने के बाद एएनएम सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, अंजु कुमारी द्वारा टीका दिया जा रहा था। कोविड एप द्वारा रजिस्टेशन के साथ चार स्लॉट में समय सुबह नौ से 11, 11 से एक, एक से तीन व तीन से पांच बजे शाम का समय एलॉट कर दिया गया था।

आधार रहा वेरिफिकेशन के लिए जरूरी

युवा यदि पैन कार्ड से रजिस्ट्रेशन कराये थे और उनके पास आधार कार्ड न था तो उन्हें आधार कार्ड पुन: मंगवाकर वेरफाई करवाना पड़ा। तब टीका मिला। ऐसा मुकेश कुमार सहित कई के साथ हुआ। टीका देने के लिए अस्पताल की ओर से तीन कमरों का इंतजाम अलग - अलग किया गया था। टीका लेने के पहले इंतजार व टीका के बाद अवलोकन कक्ष में दस से बीस मिनट तक बैठने के बाद युवा घर गये। चार बजे तक 170 युवाओं को टीका पड़ चुका था।

टीका लेने के पहले कोविड की जांच भी

टीका लेने के पहले सभी युवाओं की कोविड जांच भी की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निर्देशक मनोज कुमार का स्पष्ट निर्देश है कि अस्पताल से अलग ही युवाओं को कोविड का वैक्सीन देना है। जहां ओपीडी व कोरोना जांच न हो रही है पर जगदीशपुर में इसका पालन न हो पा रहा है।

-------------------------

उदवंतनगर : टीका लेने को उत्साहित दिखे 18 प्लस के युवा

स्थान : उदवंतनगर सीएचसी

समय : 9.30 बजे

फोटो 5 : उदवंतनगर सीएचसी में टीकाकरण।

उदवंतनगर। एक संवाददाता

सुबह के 9.39 बज रहे हैं। भोजपुर के उदवंतनगर सीएचसी में रविवार को 18 साल व इससे अधिक उम्र के युवाओं के बीच कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ। पहले दिन पूर्व से रजिस्ट्रेशन करने वाले 200 में से 178 युवा-युवती टीका लेने सीएचसी मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। सबसे पहले उदवंतनगर के संजीव ने टीका लिया। फिर कतार में खड़े होकर बारी-बारी से सभी ने कोरोना का टीका लिया। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि केन्द्र से मिलने वाले वैक्सीन नहीं होने के कारण रोज कैम्प लगाकर दिया जाने वाला टीकाकरण बंद रहा। इस दौरान 45 साल के ऊपर के एक भी लोगों को टीका नहीं दिया गया। कारण कि 18 साल से ऊपर वाले युवाओं को दिया जाने वाला वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं कुल 204 लोगों की कोरोना जांच की गयी, 134 एंटीजन व 70 आरटीपीसीआर जांच की गई। इनमें एक भी पॉजिटिव नहीं पाये गये।

-----------

18 से 44 के 110 लोगों किया गया वैक्सीनेशन

स्थान : संदेश रेफरल अस्पताल

समय : 11 बजे

संदेश। रविवार को 11 बज रहे हैं। टीका लेने के लिए युवाओं की कतार है। रेफरल अस्पताल संदेश में इसके पूर्व से ही 18 से 44 वर्ष लोगों का कोरोना का वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। पहले दिन 110 लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया। अस्पताल प्रबंधक शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीका लगातार जारी रहेगा। लाभुक को टीका लेने के लिए पोर्टल पर स्वयं रजिस्ट्रेशन करना होगा। टीका केन्द्र पर रेफरेंस आईडी एवं आईडी कार्ड की छायाप्रति लेकर आना है। 18 से 44 वर्ष के लोगों का स्पॉट रजिस्ट्रेशन फिलहाल नहीं हो रहा है। वहीं रेफरल अस्पताल के माध्यम से 202 लोगों का रैपिड एंटिजन किट से जांच की गई एवं 72 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया। एंटीजेन जांच के क्रम में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेशेन में रहने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें