क्रिकेट : बालबांध ने बोकनारी को हराया
फोटो 4 : सहार के कोशियर में ट्रॉफी के साथ विजयी टीम व अतिथि।ज ज लसल ल ल ल ल ल ल
सहार, संवाद सूत्र। सहार के कोशियर में रविवार को लोक अधिकार रक्षक की ओर से ब्रह्मभट्ट युवा जागरण खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। क्रिकेट मुकाबले का उद्घाटन प्रदेश महासचिव जदयू विनोद राय ने फीता काटकर किया। मैच से पूर्व उन्होंने बल्ले से शॉट लगा मुकाबले का आगाज किया। फाइनल मुकाबला बोकनारी बनाम बालबांध की टीमों के बीच खेला गया। बोकनारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में महज 57 रन बनाये, तो विपक्षी टीम ने आसानी से निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस दौरान आयोजक समिति के अजय भारद्वाज, लोक अधिकार रक्षक की कोर कमिटी के निशांत कुमार गुड्डू ने खेल में अहम भूमिका निभाई। विजयी टीम को मुख्य अतिथि ने विजयी ट्रॉफी दे सम्मानित किया। मौके पर सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।