कार्यशाला : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के बताये गये तरीके
पीरो, पीरो शहीद भवन में कार्यशाला का आयोजन कर फ्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के तरीके 40 बीएलओ को बताये गये। शनिवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र के 40 बीएलओ कार्यशाला में शा

पीरो, संवाद सूत्र पीरो शहीद भवन में कार्यशाला का आयोजन कर फ्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के तरीके 40 बीएलओ को बताये गये। शनिवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र के 40 बीएलओ कार्यशाला में शामिल हुए। दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर लौटे मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार ने केन्द्रीय चुनाव आयोग के फरमान की जानकारी दी। विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, नाम हटाने और प्रपत्र आठ में नाम सुधार करने के साथ - साथ आवास शिफ्टिंग का तरीका बताया गया। वोटरों के साथ घर-घर जाने के दौरान सही तरीके से बात करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में आयोग को सहयोग करने की जानकारी दी गयी।
पीरो प्रखंड के बूथ संख्या एक से 85 में से 1 से 40 तक बीएलओ ट्रेंड किये गये। बाकी के 45 बीएलओ की टेªनिंग 13 मई को होगी। तरारी की बूथ संख्या 86 से 159 की ट्रेनिंग 14 मई और 160 से 232 बीएलओ को मास्टर ट्रेनर शशिभूषण के अलावा मास्टर ट्रेनर शशिभूषण सिंह 16 मई को ट्रेंड करेंगे। ठीक इसी प्रकार सहार की बूथ संख्या 233 से 283 के बीएलओ को 22 मई और 284 से 331 के बीएलओ को 23 मई को मास्टर ट्रेनर राजू रंजन सिंह ट्रेंड करेंगे। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।