दियारा क्षेत्र में श्री त्रिदण्डी देव डिग्री कॉलेज का कार्य प्रारंभ
जिले के शाहपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के गौतम नगर में श्री त्रिदंडी देव डिग्री कॉलेज का बुधवार को कार्य प्रारंभ...
भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के गौतम नगर में श्री त्रिदंडी देव डिग्री कॉलेज का बुधवार को कार्य प्रारंभ हुआ। गौतम नगर में 9.58 एकड़ में भव्य कॉलेज का निर्माण होगा। जमीन गौतम नगर के करनामेपुर, परसौडा व सोनबरसा के भू स्वामियों ने परम पुज्य श्री त्रिदंडी देव स्वामी के नाम से दान दिया था। जिसे त्रिदंडी स्वामी के शिष्य श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज ने कुलाधिपति के नाम से 2012 में ही निबंधित कर दिया था। श्री जीयर स्वामी जी का शिक्षा के क्षेत्र में अद्धभुत कार्य हुआ। इसके साथ साथ श्री जीयर स्वामी जी द्वारा अन्य जगहों पर भी तकनीकी तथा अन्य कॉलेज निर्माण की योजना है। कॉलेज खुलने से जगदीशपुर अनुमंडल के बिहिया, शाहपुर समेत लालू के डेरा , भरौली करनामेपुर, सोनबरसा, परसौडा, सुहिया, रमदतही सहित दियारांचल के सैकड़ो गांव के पिछड़ा क्षेत्र के बच्चे - बच्चियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आरा नहीं जाना पड़ेगा। बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना के अधिकारियों के द्वारा कार्य आज प्रारम्भ कर दिया गया है। कॉलेज खोलने के लिये अनुमति राज्य सरकार के निर्देश पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा भी दिया गया था । डॉ अमित कुमार द्विवेदी ने कुलपति के सकारात्मक सोच और सहयोग के लिए बधाई भी दी है।
विवि का दूसरा गवर्नमेंट कॉलेज होगा
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अधीन एक और नया गर्वनमेंट डिग्री कॉलेज का शिलान्यास हो गया। अगले साल तक यह कॉलेज मूर्त रूप में होगा। इसके लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम ने विधिवत कार्य प्रारंभ कर दिया। दियारा क्षेत्र में कॉलेज खुलने की खबर मिलते ही लोगो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वही लोगों ने स्वामी जी के जयकारे भी लगाये है। मौके पर आस पास के कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।