Hindi Newsबिहार न्यूज़आराWoman dies after falling from a moving bike chaos

चलती बाइक से गिर महिला की मौत, कोहराम

दजवज ज जवजज जजवसज जजज ज ज जजाज जजज जजाज जजज जजाज ज जज ज जाज ज जाज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 19 May 2021 11:50 PM
share Share

तरारी। संवाद सूत्र

पीरो स्थित एसबीआई से रुपये की निकासी करने जा रही तरारी बिंद टोली निवासी महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई। हादसे के संबंध में मृतका के पुत्र हीरालाल चौधरी ने बताया कि बुधवार को अपनी मां कलावती देवी के साथ बाइक से बैंक से रुपये निकासी करने जा रही थी। तभी रास्ते में तरारी- बचरी नहर रोड पर गोविंदडीह ब्रेकर पार करने के क्रम में बाइक से गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए आनन-फानन में पीरो सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए आरा रेफर कर दिया, लेकिन आरा पहुंचने से पहले ही कलावती देवी ने दम तोड़ दिया।

मां की मौत होने से बच्चों में कोहराम

सड़क हादसे में कलावती की मौत होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पति कमेश्वर चौधरी वर्षों पहले ही दुनिया छोड़ चुके हैं। पति की मृत्यु के उपरांत कलावती ने अपने दो पुत्र हीरालाल चौधरी, राकेश चौधरी और एक पुत्री रीता देवी की परवरिश की थी। कलावती ने हीरालाल और रीता की शादी कर दी है लेकिन छोटा लाडला राकेश की अभी शादी भी नहीं कर सकी थी।

देवरानी के श्राद्धकर्म में शामिल होने आई, खुद काल के गाल में समा गई

कलावती देवी अपने पुत्रों के साथ पंजाब में रहती थीं। वहीं उसके दोनों बेटे प्राइवेट नौकरी करते हैं। दो सप्ताह पहले पंजाब में साथ रहने वाले देवर सुदामा चौधरी की पत्नी की मौत हो गई थी। देवरानी के श्राद्धकर्म में शामिल होने पंजाब से कलावती भी अपने बाल-बच्चों के साथ पैतृक घर तरारी बिंद टोली आई थी। बिडम्बना ऐसी कि देवरानी का श्राद्ध बीते अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि कलावती भी काल के गाल में समा गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें