अंतर महाविद्यालय शतरंज में आयुष और राजनंदिनी अव्वल
-विजेता प्रतिभागियों को कुलसचिव ने किया पुरस्कृत आरा महिला कॉलेज में गुरुवार को शतरंज प्रतियोगिता के समापन पर मोमेंटो के साथ विजेता खिलाड़ी
-विजेता प्रतिभागियों को कुलसचिव ने किया पुरस्कृत आरा। निज प्रतिनिधि शहर के महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष और महिला वर्ग में कई राउंड प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समापन सत्र और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विवि के कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बता दें कि शतरंज के पुरुष वर्ग में विवि के पीजी विभाग के आयुष कुमार शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरा स्थान एसपी जैन कॉलेज के शुभम सिंह, तीसरा स्थान जगजीवन कॉलेज के विष्णु शंकर ओझा, चौथा स्थान महाराजा कॉलेज के समरेश कुमार, पांचवां स्थान एचडी जैन कॉलेज के अतुल कुमार और छठा स्थान जगजीवन कॉलेज के कुमार वैभव ने हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में राजनंदनी ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान दीपिका, तीसरा स्थान रितिक और चौथा स्थान अदिति ने प्राप्त किया। बता दें कि सभी छात्राएं एमएम महिला कॉलेज से थीं। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने विजेताओं से विवि का नाम नाम रौशन करने की बात कही। एमएम महिला कॉलेज आरा की प्राचार्या प्रो मीना कुमारी ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुक एवं और प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्राचार्या ने पीटीआई अंजू कुमारी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी। मौके पर प्रो राजीव कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुधा निकेतन रंजनी, डॉ अमरेश, डॉ रजनी नारसरिया, डॉ सूमैला, डॉ राजबाला, डॉ रश्मि, डॉ संजय कुमार, विश्वविद्यालय के पीटीआई यशवंत सिंह, जैन कॉलेज से कन्हैया सिंह, पवन, डॉ सैफ, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, वेद प्रकाश, दिनेश कुमार और दीनानाथ मिश्रा को सम्मानित किया गया। संचालन डॉ सुधा निकेतन रंजनी और धन्यवाद ज्ञापन प्रो राजीव कुमार ने किया। मालूम हो कि विवि के निर्देश और मेजबान की ओर से पत्र भेजे जाने के बावजूद प्रतियोगिता में चंद कॉलेजों की सहभागिता रही। पुरुष और महिला वर्ग मिलकर महज छह कॉलेज ही भाग ले सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।