बुजुर्ग को जिंदा जलाया तो भीड़ ने सनकी को भी मार डाला
मॉब लिंचिंग जाज जाज जजा ज जजा ज जजा ज जजा ज जजा ज जाज जजा जजाज जा जजा जज
मॉब लिंचिंग
भोजपुर के उदवंतनगर थाने के बकरी गांव की सोमवार की दोपहर की घटना
आम की रखवाली कर रहे बुजुर्ग को सनकी ने बागीचे में जिंदा डाला
आक्रोशित लोगों ने हत्या के आरोपित को भी पीटकर मारा व जला दिया
एसडीपीओ और थाना इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुटे
आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
भोजपुर में सोमवार को मामूली विवाद में एक सनकी व्यक्ति ने बुजुर्ग को जिंदा जला दिया। इसके बाद भीड़ ने कानून को हाथ में लेते हुए सनकी को भी मार डाला। पीट-पीटकर हत्या करने के बाद भीड़ ने सनकी के शव को भी जला दिया। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव की दोपहर की है। मरने वालों में बकरी गांव निवासी डिग्री चौधरी (80) और ज्ञानचक गांव निवासी मुटुर यादव थे। इस वारदात के बाद दोनों गांवों में तनाव बढ़ गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी मौके पर पहुंच गयीं। इसके बाद बुरी तरह जल चुके दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि हत्या के बाद शव जलाये जाने के मामले में पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है। मृत डिग्री चौधरी के भतीजे ने बताया कि उनके बड़े पिताजी गांव के बधार में आम के बागीचे की रखवाली करते थे। वहां पर उनका खेत भी था। इसी दौरान उनकी जलाकर हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डिग्री चौधरी दोपहर को गांव के बधार में आम के अपने बागीचे की रखवाली कर रहे थे। तभी मुटुर यादव वहां आ पहुंचा। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मुटुर यादव ने बुजुर्ग की हत्या कर शव को जला दिया। इसके बाद वह बगल में स्थित चिमनी पर काम कर रहे मजदूरों से भी मारपीट करने लगा। तब मजदूरों के शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गयी और लोगों ने मुटुर यादव को भी पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसके शव को भी वहीं जला दिया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक मुटुर यादव सनकी किस्म का व्यक्ति था। पूर्व में वह अपनी पत्नी की भी हत्या कर चुका था। बेटे पर भी जानलेवा हमला किया था। हालांकि इस संबंध प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।