Hindi NewsBihar NewsAra NewsWater Supply Disruption in Sahar Due to Faulty Smart Meter Leads to Skyrocketing Bills

सहार : स्मार्ट मीटर लगते ही बढ़ा बिल, टंकी से पानी की आपूर्ति ठप

-पहले औसतन 30 से 45 हजार मासिक बिल आता था और अब एक लाखज जजसज ज जत तसज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 27 Oct 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on

-पहले औसतन 30 से 45 हजार मासिक बिल आता था और अब एक लाख -पिछले दस दिनों से पानी की आपूर्ति ठप रहने से बढ़ी है लोगों की परेशानी -सहार टंकी से वार्ड तीन, चार, छह, सात, आठ और नौ में पानी की आपूर्ति सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय में पीएचईडी की पानी टंकी चलाने के लिए बिजली का स्मार्ट मीटर लगाये जाने के बाद बिल इस कदर बढ़ा है कि पिछले करीब दस दिनों से विभिन्न वार्डों में पानी की आपूर्ति ही ठप हो गई है। सहार में जनता की प्यास बुझाने और नल का शीतल व स्वच्छ जल लोगों तक पहुंचाने के लिए टंकी बनायी गयी थी। फिलहाल इसकी आपूर्ति सहार पंचायत के वार्ड नंबर तीन, चार, छह, सात, आठ और नौ में की जा रही थी, परंतु इन दिनों पानी टंकी से आपूर्ति बाधित है। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l जलापूर्ति बाधित होने का मुख्य कारण लगाये गये स्मार्ट मीटर में कथित तौर पर गड़बड़ी के कारण अधिक बिल का आना बताया जा रहा है। सहार में नल जल योजना के कनीय अभियंता संजीव कुमार की मानें तो जब से स्मार्ट मीटर लगा है, तब से बिजली बिल अत्यधिक आ रहा है। इस गड़बड़ी के कारण कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से पहले बिल महीने में 30 हजार के आसपास आया करता था पर स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद तकरीबन एक लाख तक आ गया है। एसडीओ जगदीशपुर सूर्यदेव राम ने बताया कि सहार के ऑपरेटर से इस बारे में मुझे जानकारी मिली है और उन्होंने बताया है कि स्मार्ट मीटर लगाये जाने के बाद बिजली बिल अत्यधिक आ रहा है। हमने संवेदक व ऑपरेटर को इस संबंध में बिजली विभाग से शिकायत करने को कहा है। वहीं संवेदक संजय कुमार सिन्हा ने बताया जिस मीटर को 400 किलो वाट उठाना चाहिए था, वह करीब 600 वाट उठा रहा है, जो गड़बड़ है। उन्होंने बताया कि ऑपरेटर ने बिजली विभाग से संपर्क किया है और स्मार्ट मीटर में सुधार जल्द होने की संभावना है जिसके बाद बिजली बिल में कमी आ सकेगी। वहीं पानी टंकी के कर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हमारे यहां स्मार्ट मीटर बीते 19 सितंबर को लगाया गया है। गर्मी के दिनों में जहां पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती थी, उस दौरान बिजली बिल 30 से 45 हजार रुपए महीने औसतन आता था, जबकि 22 अक्टूबर तक एक लाख रुपए से अधिक लग चुका है, जो कहीं न कहीं मीटर की गड़बड़ी को दर्शाता है। बीते 11 दिनों में केवल शुक्रवार को पानी की आपूर्ति दी गई थी। इससे स्थानीय उपभोक्ता बेलाल अख्तर, संतोष कुमार, हसन इमाम सहित अन्य ने बताया कि पानी की आपूर्ति नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें