Hindi Newsबिहार न्यूज़आराWake up administration will get rid of the maladministration of Sadar Hospital

जागा प्रशासन : सदर अस्पताल की कुव्यवस्था से मिलेगी निजात

कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में 50 बेड का वार्ड तैयार होगा। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए ऐसी तैयारी की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 25 July 2020 12:31 PM
share Share

कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में 50 बेड का वार्ड तैयार होगा। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए ऐसी तैयारी की जा रही है। इस संबंध में सिविल सर्जन को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आरा सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था से भी अब लोगों को निजात मिलेगी। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कुव्यवस्था की चर्चा आम होने के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली है। जलजमाव से निजात के साथ मरीजों को हर तरह की व्यवस्था मिले, इसे लेकर निर्देश जारी किया गया है। चिकित्सकीय व्यवस्था कोषांग का गठन करने के साथ लेबर रूम के सामने जलजमाव से निजात दिलाने के लिए सोकपिट लगाया जायेगा। डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी सुशील कुमार ने आरा सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कई आदेश जारी किये। मेडिकल वार्ड में लाइट व पानी की व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि अस्पताल परिसर में पूर्व से जो नाला है, जर्जर अवस्था में होने के कारण कई जगहों पर बंद है। इस कारण पानी का निकास नहीं हो पाता है। अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अविलंब नालों की मरम्मत का कार्य कराना सुनिश्चित करें ।

खाली बेड पर गंदी चादर, प्रबंधक से स्पष्टीकरण

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सदर अस्पताल में खाली पड़े बेड पर जो बेडसीट बिछायी गयी थी, वह काफी गंदी थी । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अस्पताल के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इस संबंध में सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए चिकित्सा व्यवस्था कोषांग का गठन

सदर अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था को दुरूस्त रखने व समस्याओं का ससमय समाधान कराने के लिए एक चिकित्सा व्यवस्था कोषांग का गठन किया गया है। सदर अस्पताल में उप विकास आयुक्त के पर्यवेक्षण में चिकित्सा व्यवस्था कोषांग का गठन किया गया है। कोषांग में तीन पालियों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है।

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दिये गये टास्क

- ओपीडी व इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं हर हाल में बहाल कराना सुनिश्चित करायें। इसके लिए सम्पर्क पदाधिकारी-अधीक्षक, सदर अस्पताल मो-9470003156 होंगे ।

- रोस्टर के अनुसार चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की ससमय उपस्थिति की मॉनिटरिंग करेंगे।

- अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

- अस्पताल में रोगियों को दिये जाने वाले नाश्ता, भोजन व अन्य देय सुविधाओं का अनुश्रवण करेंगे ।

- अस्पताल परिसर के बाहर प्रवेश व निकास के आसपास आवश्यक साफ-सफाई का पर्यवेक्षण करेंगे।

- अस्पताल के अंदर, प्रवेश व निकास के आसपास यदि कोई विधि व्यवस्था की समस्या हो तो उसका निदान।

- कर्मियों व रोगियों की शिकायत का अनुश्रवण करते हुए उसका निदान करायेंगे।

- अस्पताल के अंदर डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, रोगियों व उनके परिजनों को मास्क के उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें