ट्रेन की चपेट में आने से वेटर की मौत, मचा कोहराम
मृतक उदवंतनगर का ज ज जजस ज ज ज ज जजज ज जसजज ज ज जजज ज ज जजज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज
आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
आरा रेलवे स्टेशन के अप मेन लाइन पर बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वेटर की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया। मृत वेटर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव निवासी अशोक का 16 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार था। वह शादी समारोह में वेटर का काम करता था। उसके परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की रात भी शादी समारोह में वेटर का काम करने आरा आया था। सुबह वह अपने पांच साथियों के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच अप मेन लाइन पर ट्रैक पर करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद रेल पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा वेटर के परिजनों को हादसे की सूचना दी गयी।सूचना मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जाता है कि मृत वेटर दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में मां गुड़िया देवी, भाई लाली राम और बहन अमृता कुमारी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां गुड़िया देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।