वीकेएसयू : नव व स्थायी संबंधन के लिए 25 कॉलेजों ने किये आवेदन
-आवेदन प्राप्ति के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन कमेटी गठित करने की तैयारी में जुटाज जल जसज ज ज ज ज
-आवेदन प्राप्ति के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन कमेटी गठित करने की तैयारी में जुटा -विश्वविद्यालय खुलने के बाद दो जनवरी से आवेदनों की जिलावार होगी स्क्रूटनी आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सत्र 2025-29 के लिए नव संबंधन, अस्थायी संबंधन और दीर्घीकरण के लिए 25 कॉलेजों ने आवेदन किया है। आवेदन करने वाले कॉलेजों ने राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के संबंधन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है। अंतिम तिथि 25 दिसंबर की शाम तक थी। अब कॉलेजों की ओर से विवि के कुलसचिव कार्यालय में आवेदन जमा किये जाएंगे। दो जनवरी को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय खुलने पर कॉलेज आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करेंगे। इसके बाद से विवि की ओर से जिलावार आवेदनों की स्क्रूटिनी शुरू की जायेगी। जनवरी के पहले सप्ताह में जिलावार स्क्रूटिनी कार्य पूरा होने पर विवि कॉलेजों के भौतिक सत्यापन के लिए कमेटी गठित करने की कवायद तेज करेगा। मालूम हो कि इस बार नव संबंधन सहित स्थायी संबंधन के लिए कॉलेजों को ऑनलाइन आवेदन करने के साथ साथ ऑफलाइन आवेदन विवि में जमा करना है। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के पोर्टल पर नव संबंधन और स्थायी संबंधन की मांग करने वाले कॉलेजों के लिए 25 दिसंबर तक तिथि निर्धारित थी। इस बार संबंधन का पोर्टल चार माह बाद खुला था। कॉलेजों ने ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड किये गये सभी कागजात ऑफलाइन में जमा किया गया है। इधर, वैसे कॉलेज, जिन्होंने गत वर्ष संबंधन को आवेदन किया था और उनका आवेदन अस्वीकृत हो गया है, उन्होंने भी आवेदन किया है। 25 से अधिक डिग्री कॉलेजों ने किया है आवेदन इस बार स्थायी और नव संबंधन के लिए 25 से अधिक डिग्री कॉलेजों ने स्नातक पढ़ाई को ले आवेदन किया है। मालूम हो कि पिछले साल 36 कॉलेजों का आवेदन प्राप्त था। इनमें 22 की रिपोर्ट सरकार को भेजी गयी थी। इनमें आठ से दस कॉलेजों का मामला ही उच्च शिक्षा विभाग से निष्पादित हुआ। बताया जाता है कि करीब पांच नये कॉलेजों ने नव संबंधन के लिए आवेदन किया है। वहीं 20 कॉलेज ऐसे हैं, जिन्होंने दीर्घीकरण और स्थायी संबंधन को लेकर आवेदन किया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद मानक की होती है जांच बता दें कि विवि आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा। आवेदन प्राप्त होने के बाद विवि कॉलेजों के मानकों की जांच कराता है। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की जाती है। कमेटी की रिपोर्ट नवसंबंधन समिति में रखी जाती है। विवि स्तर पर संबंधन के लिए हर हाल में 15 जनवरी तक सिंडिकेट की बैठक आयोजित होगी। सिंडिकेट की बैठक में कॉलेजों के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सीनेट से अनुमोदन कराकर राज्य सरकार शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा। जमीन और भवन मामले पर विवि और सरकार सख्त मालूम हो कि संबद्धता के लिए कॉलेजों को मानक पूरा करना अनिवार्य होता है। राज्य सरकार और राजभवन की ओर से जारी शर्त पूरी करने वाले कॉलेज को ही संबंधन मिलता है। शर्त के अनुसार देहाती क्षेत्र में कॉलेज के लिए पांच एकड़ और शहरी क्षेत्र में ढाई एकड़ की भूमि चाहिए। यह भूमि दो से अधिक टुकड़ों में नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उस कॉलेज में एक संकाय के पांच कमरों का भवन होना चाहिए। कम से कम तीन संकायों के लिए 15 कमरे होने चाहिए। कॉलेज में पुस्तकालय, महिला व पुरुष के लिए शौचालय और प्रशासनिक भवन होना चाहिए। इसके अलावा अन्य मानक पूरा करना होता है। सरकार हाल के दिनों में जमीन और भवन पर ही सख्त रवैया अपनाती आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।