वीकेएसयू : स्नातक पार्ट थर्ड के साइंस का रिजल्ट घोषित
-वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया जसज ज जसजज ज ज जसज ज ज जसज ज जजसजज ज जसजज ज ज
आरा। निज प्रतिनिधि
रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। कॉमर्स के रिजल्ट के बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पार्ट थर्ड , सत्र 2017-20 के विज्ञान संकाय का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। बुधवार की शाम पार्ट थर्ड के साइंस का रिजल्ट जारी कर उसे वीकेएसयू की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है, ताकि विद्यार्थी अपना रिज़ल्ट देख सकें। यह जानकारी देते हुए कंप्यूटर सेंटर इंचार्ज डॉ अमरेंद्र नारायण ने बताया कि साइंस में विश्वविद्यालय ने 12 हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया है। छात्र - छात्राएं अपना रिजल्ट विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं।
आज जारी होगा आर्ट्स संकाय का रिज़ल्ट
स्नातक पार्ट थर्ड में सबसे अधिक संख्या आर्ट्स संकाय में है। इस कारण इसका रिजल्ट तैयार करने में समय लगा है। वहीं कोरोना के कारण भी रिजल्ट तैयार कर घोषित करने में विलंब हुआ है। कंप्यूटर सेंटर की मानें तो छह मई गुरुवार को कला संकाय का रिजल्ट विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। कला संकाय का रिजल्ट जारी करने के लिए कंप्यूटर सेंटर द्वारा कार्य किया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले सप्ताह कॉमर्स का रिज़ल्ट जारी किया गया था। बता दें कि रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने से विद्यार्थी परेशान थे। सबसे अधिक परेशानी बीएड के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में आ रही थी।
पार्ट वन और टू के अंक को ले आ रही समस्या
स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट जारी करने में सबसे बड़ी समस्या स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू के रिजल्ट को लेकर आ रही है। रिज़ल्ट तैयार करने में कई प्रकार की दिक्कत आ रही है। कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनका डाटा पार्ट वन एवं पार्ट टू का नहीं मिल पा रहा है, जिस वजह से रिजल्ट घोषित करने में समस्या हो रही है। कुछ परीक्षार्थियों का परीक्षाफल इसलिए घोषित नहीं किया जा सका है, क्योंकि उनका पार्ट वन एवं टू के अंक में कुछ विसंगतिया हैं। वैसे परीक्षार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। वे इसके लिए ऑनलाइन फार्म भरेंगे। अपना पार्ट वन व टू का अंक सहित जरूरी कागजात विश्वविद्यालय के पास जमा कराएंगे। इस समस्या के समाधान के लिए विश्वविद्याालय ने त्रिसदस्यीय समिति बनाई है, जो प्रस्तुत अभिलेख , परीक्षा शाखा के पास उपलब्ध टीआर की जांच कर इनके परीक्षाफल की घोषणा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।