Hindi Newsबिहार न्यूज़आराVKSU Announces PG Semester Four Exams from November 28-30 2022-24

वीकेएसयू : पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण

-दो पालियों में परीक्षा 28 से 30 नवंबर तक होगी ज त तमसत त ततसतत त तत जज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 20 Nov 2024 06:54 PM
share Share

-दो पालियों में परीक्षा 28 से 30 नवंबर तक होगी आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर चार सत्र 2022-24 की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा की तिथि की घोषणा के साथ बुधवार को केंद्रों का निर्धारण करते हुए प्रोग्राम घोषित कर दिया गया। पीजी सेमेस्टर चार सत्र 2022-24 की परीक्षा को ले आरा मुख्यालय सहित शाहाबाद अंतर्गत आने वाले अन्य जिलों को मिलाकर सात केंद्र बनाये गये हैं। पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा 28 से 30 नवंबर तक ली जायेगी। यह परीक्षा तीन दिनों तक आयोजित होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि परीक्षा को ले चारों जिलों में केंद्र बनाये गये हैं। आरा मुख्यालय में चार और बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले में एक-एक केंद्र बनाया गया है। वीर कुंवर सिंह विवि के पीजी विभाग का केंद्र एसबी कॉलेज आरा को बनाया गया है, जबकि एचडी जैन कॉलेज और एमएम महिला कॉलेज आरा का केंद्र अल हफीज कॉलेज को बनाया गया है। जबकि, एसबी कॉलेज आरा का केंद्र एमएम महिला कॉलेज और महाराजा कॉलेज आरा का केंद्र टीएसआई महिला कॉलेज है। बक्सर में एमवी कॉलेज का केंद्र केएनएस कॉलेज, रोहतास के सभी पीजी कॉलेज का केंद्र शेरशाह कॉलेज सासाराम और एसवीपी कॉलेज भभुआ का केंद्र बीजी कॉलेज भभुआ है। मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीशा विभाग ने पीजी के शैक्षणिक सत्र को नियमित रखने की कवायद तेज कर दी है। पिछले दिनों हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक के निर्णय के आलोक में यूजी और पीजी की परीक्षाओं का प्रोग्राम जारी कर परीक्षा ली जा रही है। इसी कड़ी में पीजी सेमेस्टर चार का प्रोग्राम जारी किया गया है। परीक्षा में पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो ग्रुप में बांटे गये हैं विषय पीजी सेमेस्टर चार सत्र (2022-24) की परीक्षा को ले विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी। ग्रुप ए में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, बॉटनी, जन्तुविज्ञान, कॉमर्स, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, पर्सियन, प्राकृत एंड जैनशास्त्र, संस्कृत, भोजपुरी और दर्शन शास्त्र विषय को रखा गया है। ग्रुप बी में इतिहास, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल और गृह विज्ञान विषय को रखा गया है। पहली पाली में ग्रुप ए और दूसरी पाली में ग्रुप बी के विषयों की परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें