Hindi Newsबिहार न्यूज़आराVKSU Announces PG Semester 3 Special Exam Dates and M Ed Entrance Admit Card Release

पीजी सेमेस्टर थर्ड की विशेष परीक्षा दो केंद्रों पर आज से

-23 नवंबर तक ली जायेगी परीक्षा, जिसमें 2022-24 के प्रमोटेड विद्यार्थी शामिल होंगेज ज जसजज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 17 Nov 2024 06:38 PM
share Share

-23 नवंबर तक ली जायेगी परीक्षा, जिसमें 2022-24 के प्रमोटेड विद्यार्थी शामिल होंगे आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर थर्ड की विशेष परीक्षा को ले सारी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी आवश्यक सामग्री भेज दी गई है। पीजी सत्र 2022-24 के सेमेस्टर थर्ड में प्रमोटेड विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 18 से 23 नवंबर तक ली जायेगी। परीक्षा को ले सिर्फ आरा मुख्यालय में दो केंद्र बनाये गये हैं। बता दें कि एसबी कॉलेज आरा का केंद्र जगजीवन कॉलेज आरा को बनाया गया है, जबकि विवि पीजी विभाग, आरा के एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, बक्सर के एमवी कॉलेज, रोहतास के सभी पीजी कॉलेज और एसवीपी कॉलेज भभुआ का केंद्र एसबी कॉलेज आरा को बनाया गया है। मालूम हो कि 19 नवंबर को छोड़कर शेष दिन सिर्फ एक पाली में परीक्षा ली जायेगी। सेमेस्टर थर्ड की विशेष परीक्षा को ले विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा के बाद सेमेस्टर चार की परीक्षा ली जायेगी। पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा को लेकर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भराया जा रहा है। मालूम हो कि पीजी सेमेस्टर थर्ड की विशेष परीक्षा का रिजल्ट भी कम समय में जारी किया जाएगा। विवि ने योजना बनाई है कि परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर जल्द रिजल्ट जारी किया जा सके। नहीं होगी आंतरिक परीक्षा मालूम हो कि पीजी सेमेस्टर थर्ड सत्र 2022-24 की विशेष परीक्षा की आंतरिक परीक्षा नहीं ली जायेगी। इसे लेकर विवि के परीक्षा विभाग ने सभी पीजी विभाग और पीजी पाठ्यक्रम संचालित कॉलेजों को पत्र जारी किया है। बता दें कि पूर्व के आंतरिक परीक्षा में प्राप्त किये गये प्राप्तांक के आधार पर ही परीक्षार्थी का रिजल्ट जारी किया जायेगा। ------------ एमएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने एमएड सत्र 2024-26 में एडमिशन को ले आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को इस बार ई मेल पर एडमिट कार्ड भेजा गया है। मालूम हो कि एमएड में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 नवंबर को ली जाएगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का ही एमएड कोर्स में एडमिशन लिया जायेगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक़ अंसारी ने बताया कि एमएड प्रवेश परीक्षा आगामी 19 नवंबर को ली जायेगी। परीक्षा एक पाली में 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ली जायेगी। इसका केंद्र विवि के पीजी कॉमर्स विभाग को बनाया गया है। मालूम हो कि विवि में माता मंझारो अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दुलौर जगदीशपुर और महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनियां में एमएड की पढ़ाई होती है। दोनों जगहों पर 50-50 सीटें हैं। कुल सौ सीटों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें