एक केंद्र पर एमएड दाखिले की प्रवेश परीक्षा 19 को
आरा। एडमिशन को ले संयुक्त प्रवेश परीक्षा जतसमत ततसत त ततसत त त त त त
आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने एमएड सत्र 2024-26 में एडमिशन को ले संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तिथि जारी कर दी है। एमएड में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवर्ष परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का ही एमएड कोर्स में एडमिशन लिया जायेगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक़ अंसारी ने बताया कि एमएड प्रवेश परीक्षा आगामी 19 नवंबर को ली जायेगी। परीक्षा एक पाली में 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ली जायेगी। इसका केंद्र विवि के पीजी कॉमर्स विभाग को बनाया गया है। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उनके ई मेल पर भेजा जायेगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का ही एडमिशन विवि के एमएड कॉलेजों में होगा। मालूम हो कि विवि में माता मंझारो अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दुलौर जगदीशपुर और महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनिया में एमएड की पढ़ाई होती है। दोनों जगहों पर 50-50 सीटें हैं। कुल सौ सीटों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जायेगी। ....................................... यूजी सेमेस्टर वन व थर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-27 और सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 की परीक्षा को ले तैयारी शुरू कर दी है। विवि ने परीक्षा को ले फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। स्नातक सेमेस्टर थर्ड का परीक्षा फॉर्म 16 से 23 नवंबर तक विद्यार्थी ऑनलाइन भरेंगे, जबकि सेमेस्टर वन के ऑन लाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 21 नवंबर तक निर्धारित की गयी है। मालूम हो कि सेमेस्टर थर्ड और सेमेस्टर वन की आंतरिक परीक्षा कॉलेजों में ली जा रही है। इस माह तक आंतरिक परीक्षा लेकर कॉलेजों को मार्क्स फाइल भेजने को कहा गया है। आंतरिक परीक्षा का मार्क्स पोर्टल पर अपलोड भी किया जाना है। बता दें कि सैद्धांतिक परीक्षा अगले माह दिसंबर माह में ली जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।