Hindi NewsBihar NewsAra NewsVillage Assembly in Sahar Discusses Development Plans for 2025-26

सबकी योजना-सबका विकास के लिए बरूही में ग्राम सभा

सहार प्रखंड के बरूही पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन हुआ। मुखिया आशा देवी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य, शिक्षा, और मनरेगा जैसे विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। आगामी वर्ष 2025-26 के लिए 29 विषयों पर योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 23 Dec 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

सहार, संवाद सूत्र। सहार प्रखंड की बरूही पंचायत के महादलित टोले में सबकी योजना-सबका विकास के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुखिया आशा देवी ने की और संचालन पंचायत सचिव रामानंद राम ने किया। ग्राम सभा में स्वास्थ्य, मनरेगा, शिक्षा सहित पंचायत के विकास संबंधी सभी योजनाओं पर चर्चा की गई। गौरतलब हो कि ग्राम सभा में सामाजिक और आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से समयबद्ध और आंकड़ों के आधार पर 11वीं अनुसूची में शामिल 29 विषयों पर अगामी वर्ष 2025-26 की योजनाओं का चयन कर सूचीबद्ध कर ग्राम पंचायत विकास योजनाओं जीपीडीपी तैयार कर डाटा अपलोड करना है। ग्राम सभा में शामिल आवास सहायक अर्जुन बैठा, विकास मित्र दुलारचंद राम, स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्णा सिंह, कार्यपालक सहायक रौशन कुमार, रोजगार सेवक अशुतोष कुमार, वार्ड सदस्य सुरेंद्र राम, समाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार, कृष्णा राम, अशोक सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें