विशाल प्रशांत की जीत से तरारी में विकास की आस
-विधायक निर्वाचित होने के बाद बधाई देने का सिलसिला जारी तरारी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में विशाल प्रशांत की जीत से उनके समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है
-विधायक निर्वाचित होने के बाद बधाई देने का सिलसिला जारी आरा। तरारी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में विशाल प्रशांत की जीत से उनके समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। समर्थकों ने तरारी क्षेत्र में विकास की गति में तेजी आने की उम्मीद जताई है। विधायक निर्वाचित होने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। पूर्व एमएलसी प्रतिनिधि समाजसेवी नीलेश्वर उपाध्याय ने नवनिर्वाचित युवा विधायक विशाल प्रशांत को बधाई देते हुए कहा कि पिछले नौ वर्षों से तरारी में अवरुद्ध विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाएगा। बधाई देने वाले अन्य लोगों में जिला परिषद भोजपुर के पूर्व उपाध्यक्ष मुखिया आमोद राय, पी आर ग्लोबल के निदेशक अजय राय, अजीत कुमार, सुनील सिंह, गोल्डी सिंह, मदन स्नेही, विजय सिंह, रमेश सिंह, नरेंद्र राय, प्रमोद राय, चौधरी अजेय, मुक्तेश्वर उपाध्याय, अवध कृष्ण शर्मा, प्रो रामबहादुर शर्मा, प्रो रविन्द्र तिवारी, मिथलेश तिवारी, पियूष कुमार,अशोक राय, विंकटेश पांडेय, चंदन राय, सुभाष मिश्रा, कौशल राय, पशुपत राय, रंजन पांडेय, आनंद कुमार, रंजन सिंह, सुधीर उपाध्याय, श्रीकृष्ण कांत, मुकेश सिंह, विंकटेश उपाध्याय प्रमुख हैं । लोगों के अरमान की जीत जदयू नेता अभय विश्वास भट्ट ने कहा कि यह जीत तरारी के लोगों के अरमान की जीत है। लोगों ने एकजुटता व उत्साह के साथ वोट दिया, जिसका परिणाम हुआ कि वहां राजग जीत गया। यह जीत तरारीवासियों की है, जो क्षेत्र का विकास चाहते थे और जो क्षेत्र में अमन-चैन शांति चाहते थे। राजग के सभी वरीय नेता व कार्यकर्ता के एकजुटता के साथ लोगों से जनसंपर्क अभियान और मतदाता को अपने पक्ष में गोलबंदी करने का परिणाम है यह जीत। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सभी जाति बंधन को ग्रामीणों ने तोड़ा और विकास के रास्ते को चुना है। पीरो नगर में जुलूस निकाल लोगों ने खुशी का इजहार किया। वहीं हसन बाजार, जेठवार, खरौना, करथ, तरारी, बिहटा, सिकरहट्टा, नावाडीह, नोनाडीह, खैरा, सहार, गुलजारपुर, एकवारी, पनवारी, करबासिन, पनपुरा, अंधारी सहित कई गांवों में नवयुवक खुशी का इजहार कर जश्न मनाया। वहीं कई लोगों ने देवी-देवता का पूजन भी किया। पूर्व विधायक सुनील पांडेय, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, एमएलसी राधाचरण सेठ, एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गाराज, लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, हम के प्रदेश मीडिया प्रभारी गिरधारी सिंह, रालोमो जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा, संजय मेहता, सुनील पाठक, भाजपा नेता पवन जायसवाल, अजीत राय, प्रेम रंजन चतुर्वेदी, गुड्डू सिंह बबुआन सहित कई नेताओं ने तरारीवासियों के इस स्नेह प्यार के लिए आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।