Verification of Documents Delays Appointment of Principals at VKSU प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए सफल अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsVerification of Documents Delays Appointment of Principals at VKSU

प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए सफल अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन

-कागजातों के सत्यापन के बाद भी आवंटन में लगेगा समय, आठ स्थायी प्राचार्य मिले हैं, प्राचार्यों की नियुक्ति को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 7 May 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए सफल अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन

-कागजातों के सत्यापन के बाद भी आवंटन में लगेगा समय -वीकेएसयू को आयोग से मिले हैं आठ स्थायी प्राचार्य आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में प्राचार्यों की नियुक्ति को लेकर चयनित अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन बुधवार को हुआ। सत्यापन में सभी चयनित अभ्यर्थी पहुंचे थे। इस दौरान कुल आठ अभ्यर्थियों के शैक्षणिक कागजातों से लेकर चरित्र प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की जांच की गई। बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को आठ स्थायी प्राचार्य मिले हैं। चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र से लेकर चरित्र प्रमाण पत्र और सेहत की भी जांच करने का पत्र शिक्षा विभाग ने जारी किया था।

मौके पर प्राचार्य पद पर चयनित पीजी अंग्रेजी विभाग के प्रो कृष्णकांत सिंह, सीसीडीसी सह भूगोल विभाग के प्रोफेसर प्रो नरेंद्र प्रताप पालित, एसपी जैन कॉलेज सासाराम के प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह, एसबी कॉलेज की संस्कृत विभाग की प्रोफेसर प्रो कनकलता कुमारी, अन्य विवि के प्रो आशीष कुमार सिंह, प्रो वीणा कुमारी, डॉ अशोक कुमार और डॉ ओम प्रकाश राम मौजूद रहे। बता दें कि कागजातों का सत्यापन विवि की ओर से गठित कमेटी ने किया। इसमें प्रॉक्टर प्रो लालबाबू सिंह, प्रो डीके सिंह और प्रो दूधनाथ चौधरी शामिल थे। दिशा-निर्देश के बाद होगा कॉलेजों का आवंटन कागजातों के सत्यापन के बाद पदस्थापन में समय लगेगा। दरअसल, अब नियुक्ति में कुलाधिपति के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिसके बाद ही प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कॉलेजों में होगी। बता दें कि पिछले सप्ताह राजभवन ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है। इस बाबत राज्यपाल के प्रधान सचिव ने सभी विवि के कुलपति को पत्र जारी किया है। राज्यपाल सचिवालय ने परिनियम का हवाला देते हुए कहा है कि कुलाधिपति प्रतिनिधि के परामर्श के बाद ही विभिन्न विवि में प्राचार्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति किया जाना है। इस संबंध में राजभवन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा। राज्यपाल सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर नियुक्ति के संबध में दिशा-निर्देश निर्गत होने से पहले कोई नियुक्ति नहीं की जाये। राजभवन ने पत्र में जिस दिशा-निर्देश की बात कही है, उससे संबंधित पत्र अब तक जारी नहीं हुआ है। इससे स्पष्ट है कि कागजात सत्यापन के बाद आवंटन में अभी विलंब होगा। मई माह में कॉलेजों में हो सकती है नियुक्ति मालूम हो कि प्रभार के सहारे कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य नियुक्त होने हैं। वीकेएसयू के 15 अंगीभूत कॉलेज प्रभार के सहारे संचालित हैं। हालांकि रोस्टर के अनुसार आठ प्राचार्य ही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को मिले हैं। आठ कॉलेजों में ही नियुक्ति होगी। सूत्रों की मानें तो राज्यपाल सचिवालय जल्द ही दिशा-निर्देश जारी कर सकता है। मई माह में कॉलेजों में प्राचार्यों की नियुक्ति हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।