वीकेएसयू में मार्च-अप्रैल में होगा सातवां दीक्षांत समारोह
सत्र नियमित होने के बाद हर वर्ष आयोजित किया जायेगा दीक्षांत समारोह ज ज यलल लयलल ल ल ल
सत्र नियमित होने के बाद हर वर्ष आयोजित किया जायेगा दीक्षांत समारोह आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का सत्र नियमित होने के बाद अब हर वर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा। विवि प्रशासन ने प्रति वर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित करने की योजना बनायी है। बता दें कि विवि की स्थापना के 33 वर्षों में मात्र छह बार ही दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ है। चालू वर्ष में पिछले 11 दिसंबर को छठा दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इसकी सफलता के बाद अब विवि सातवें दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुट गया है। अगले वर्ष के मार्च अंतिम सप्ताह अथवा अप्रैल के प्रथम सप्ताह में दीक्षांत समारोह होगा। इसमें पीजी और एमबीए सत्र 2022-24 के टॉपरों को गोल्ड मिलेगा। वहीं, एमसीए के सत्र 2021-24 के टॉपरों को गोल्ड मिलेगा। मालूम हो कि विवि की ओर से वर्ष 2024 तक की परीक्षाओं का आयोजन कर उसका रिजल्ट इसी वर्ष जारी कर दिया गया है। इस तरह विवि का सत्र लगभग पटरी पर लौट आया है। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने संबंधित अधिकारियों को अगले दीक्षांत की सफलता में जुटने का निर्देश दिया है। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि विवि की यह कोशिश रहेगी कि शैक्षणिक सत्र की समाप्ति के बाद दीक्षांत समारोह आयोजित हो। बता दें कि पीजी सत्र 2022-24 की परीक्षा ली जा चुकी है, इस माह रिजल्ट भी जारी हो जायेगा। मालूम हो कि दिसंबर माह में हुए दीक्षांत समारोह में कुल 145 टॉपरों को गोल्ड मेडल मिला था। पीजी और एमबीए में सत्र 2016-18 से 2021-23 के टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया गया, जबकि एमसीए के सत्र 2015-18 से 2020-23 और वहीं एमएड में सत्र 2017-19 से 2020-22 के टॉपरों को गोल्ड मेडल मिला है। वहीं 31 अक्टूबर 2024 तक पीएचडी करने वालों को डिग्री दी गयी है। अब इसके बाद पीएचडी करने वालों को डिग्री दी जायेगी। ..................................................................................................
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।