सेमेस्टर थर्ड की विशेष परीक्षा का भराया जा रहा फॉर्म
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने 2022-24 सत्र के पीजी सेमेस्टर थर्ड की विशेष परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है। परीक्षा फॉर्म 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। पिछले परीक्षा के दौरान...
आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग पीजी सेमेस्टर थर्ड सत्र 2022-24 की विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। इस परीक्षा में उक्त सत्र के प्रोन्नत विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा फॉर्म 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन भरा जायेगा। बता दें कि सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा के दौरान जैन कॉलेज और महाराजा कॉलेज केंद्र पर एक दिन विद्यार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। हालांकि कुछ विद्यार्थी महाराजा कॉलेज केंद्र पर शामिल हुए थे। सेमेस्टर थर्ड के जारी रिजल्ट में परीक्षा नहीं देने वाले विद्यार्थियों को प्रोन्नत कर दिया गया था। विवि ने सेमेस्टर चार की परीक्षा से पूर्व सेमेस्टर थर्ड की स्पेशल परीक्षा लेने की घोषणा की थी। बताया जाता है कि सेमेस्टर थर्ड की विशेष परीक्षा आयोजित और उसका रिजल्ट जारी कर सेमेस्टर चार की परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा की मांग विद्यार्थी कई बार कर चुके थे। ------------ डीएलएड के विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली फोटो कैप्शन 6 : जागरूकता रैली में बिहिया प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षु। बिहिया। निज संवाददाता नगर स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बिहिया के प्रशिक्षुओं (डीएलएड) की ओर से डिस्लेक्सिया जागरूकता माह पर प्राचार्य राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय से निकलकर अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, ब्लॉक रोड होते हुए बीआरसी पहुंची। विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों को इसके कारण, पहचान और निवारण से परिचित कराने के लिए पोस्टर और स्लोगन रैली निकाली गई। इसमें अक्षरों की पहचान करने की जानकारी दी गई। मौके पर संकाय सदस्य शरहा शफक, डॉ मणिमाला और विजय कुमार सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।