Hindi NewsBihar NewsAra NewsVeer Kunwar Singh University Reopens After Christmas and New Year Holidays Student Attendance Low

क्रिसमस और नव वर्ष की लंबी छुट्टी के बाद खुले विवि और कॉलेज

फोटो 12 : क्रिसमस और नववर्ष को ले कॉलेज खुलने पर गुरुवार महिला कॉलेज में पहुंचीं छात्राएं

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 2 Jan 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेज गुरुवार को क्रिसमस और नववर्ष को लेकर घोषित अवकाश के बाद खुले। हालांकि ठंड और पहला दिन होने के कारण विवि और इसके अंतर्गत आने वाले कॉलेज, पीजी विभाग और विवि मुख्यालय पर चहल-पहल कम रही। कॉलेजों में विद्यार्थी भी कम संख्या में पहुंचे थे। विवि में जहां प्रशासनिक कार्यालयों में लंबित फाइलों का निपटारा किया गया, वहीं कॉलेजों में परीक्षा सहित अन्य जानकारियों के लिए विद्यार्थियों की भीड़ रही। पीजी सेमेस्टर वन का परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए भी विद्यार्थी विभाग और कॉलेज पहुंचे थे। विवि के परीक्षा विभाग की ओर से स्नातक सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-27 की परीक्षा का प्रोग्राम भी जारी किया गया। बता दें कि 23 दिसंबर से ही अवकाश घोषित था। संबंधन विभाग में जमा किये गये कागजात वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सत्र 2025-29 सत्र के लिए नव संबंधन, अस्थायी संबंधन और दीर्घीकरण के लिए 25 कॉलेजों ने आवेदन किया है। आवेदन करने वाले कॉलेजों ने राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के संबंधन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है। इन कॉलेजों की ओर से विवि में भी आवेदन की प्रति जमा की गयी। इसके बाद से विवि की ओर से जिलावार आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू कर दी गयी है। जनवरी के पहले सप्ताह में जिलावार स्क्रूटनी पूरी होने पर विवि कॉलेजों के भौतिक सत्यापन के लिए कमेटी गठित करने की कवायद तेज करेगा। बता दें कि आवेदन प्राप्त होने के बाद विवि कॉलेजों के मानकों की जांच कराता है। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें