पीजी सेमेस्टर चार परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
वीर कुंवर सिंह विवि ने पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया है। परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होगी। यूजी सेमेस्टर वन और थर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 26 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।...
आरा। वीर कुंवर सिंह विवि के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर चार सत्र 2022 -24 की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया गया है। परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होनी है। यूजी सेमेस्टर वन और थर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी आरा। निज प्रतिनिधि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के यूजी सेमेस्टर वन और थर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थियों को विवि ने आखिरी मौका देते हुए तिथि बढ़ा दी है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 और सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-27 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 26 नवंबर तक बढ़ा दी है। सेमेस्टर वन और थर्ड के विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म उक्त तिथि तक भरेंगे। बता दें कि सैद्धांतिक परीक्षा अगले माह दिसंबर माह में ली जायेगी। आंतरिक परीक्षा कॉलेजों द्वारा ली जा रही है। पांच से छह हजार विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए है। बता दें कि सेमेस्टर थर्ड के विद्यार्थियों द्वारा एडमिशन के दौरान के एमडीसी में विषय का चयन भी सही ढंग से नहीं किया गया है। सही विषय का चयन नहीं होने से पोर्टल पर ऐसे विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भी नहीं भर पा रहे हैं। विद्यार्थियों का फॉर्म कॉलेज स्तर पर सत्यापित किया जा रहा है। इसमें विषय का सुधार भी कॉलेज स्तर पर हो रहा है। विषय चयन संबंधित समस्या सिर्फ सेमेस्टर थर्ड में ही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।