Hindi Newsबिहार न्यूज़आराVeer Kunwar Singh University Prepares for 6th Convocation Ceremony on December 2

वीकेएसयू : दीक्षांत समारोह के लिए बनी जंबो कमेटी

-अगले माह में दो दिसंबर को प्रस्तावित है दीक्षांत समारोहज ज जज ज ज जयज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 13 Nov 2024 07:33 PM
share Share

-अगले माह में दो दिसंबर को प्रस्तावित है दीक्षांत समारोह -कमेटी का गठन कर संयोजक और सदस्यों को सौंपी गयी जिम्मेवारी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में अगले माह दो दिसंबर को होने वाले छठे दीक्षांत समारोह के लिए तैयारी तेज कर दी गयी है। बुधवार को कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता आयोजित बैठक में कमेटी गठन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में दीक्षांत समारोह को ले बनी कमेटी के संयोजक परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी और सदस्य के रूप में पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम और पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा मौजूद थे। वहीं कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार भी उपस्थित थे। दीक्षांत समारोह की सफलता को ले जंबो कमेटी गठित की गयी है। विवि ने अलग-अलग आठ कमेटी का गठन किया है। गठित कमेटियों की अगले सप्ताह में बैठक की जायेगी। दीक्षांत को ले मेडल समिति, गाउन समिति, आईडी कार्ड समिति, स्टेज समिति, निमंत्रण समिति, स्वागत समिति, वित्त समिति और सांस्कृतिक समिति के अलावा अन्य कमेटियों का गठन हुआ है। गठित कमेटी में विवि पीजी विभाग, अंगीभूत कॉलेज के शिक्षको और कर्मियों को रखा गया है। साथ ही पीजी हेड और प्राचार्यों को भी शामिल किया गया है। सभी कमेटी में एक संयोजक बनाया गया है। कमेटी के गठन के बाद संयोजक और सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। कुलाधिपति के साथ शिक्षा मंत्री भी होंगे शामिल बता दें कि दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होंगे। इसके अलावा सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी शामिल होंगे। शिक्षा मंत्री को भी समारोह में आमंत्रित किया जायेगा। इसके अलावा अन्य शिक्षाविद को आमंत्रित किया जायेगा। विवि की ओर से दीक्षांत की सफलता को ले हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। टॉपर विद्यार्थियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। पुराने परिसर में ही आयोजित होगा कार्यक्रम विवि में छठा दीक्षांत समारोह विवि के पुराने परिसर में ही आयोजित होगा। पुराने परिसर में भव्य पंडाल और मंच का निर्माण होगा। पुराने परिसर में समारोह आयोजित करने पर सहमती बनी है। विभिन्न कार्यों के लिए निविदा भी जारी होगी। मालूम हो कि पूर्व में आयोजित दीक्षांत समारोह पुराने परिसर में संपन्न हुआ है। सिर्फ एक बार वर्ष 2019 में जीरो माइल स्थित परीक्षा भवन के सभागार में हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें