Hindi Newsबिहार न्यूज़आराVeer Kunwar Singh University Invites Re-totaling Applications for PG Semester One Results

रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी रीटोटलिंग के लिए देंगेआवेदन

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर वन के रिजल्ट में असंतुष्ट परीक्षार्थियों से पुनर्योग के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन 18 नवंबर तक संबंधित विभाग में जमा करने होंगे। शुल्क एक पेपर के लिए 150...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 13 Nov 2024 07:37 PM
share Share

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2023-25 के प्रकाशित रिजल्ट में प्राप्तांक के पुनर्योग (रीटोटलिंग) के लिए आवेदन मांगा है। ऐसे परीक्षार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, वे अपना आवेदन संबंधित विभाग और कॉलेज में आगामी 18 नवंबर तक जमा करेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि एक पेपर के लिए डेढ़ सौ रुपये, दो पेपर के लिए 250 रुपये और तीन पेपर के 350 रुपये निर्धारित शुल्क के साथ अपना आवेदन जमा करेंगे। बताया कि पीजी विभाग और कॉलेज परीक्षार्थियों से प्राप्त कागजात की समीक्षा करने के बाद सूची बनाकर शुल्क बैंक चलान के माध्यम से जमा कराकर 19 नवंबर तक विवि परीक्षा विभाग में भेजेंगे। बताया कि परीक्षार्थियों की ओर से दिये गये आवेदन के आलोक में केवल पुनर्योग किया जायेगा। मालूम हो कि सेमेस्टर वन परीक्षा के रिजल्ट से कई परीक्षार्थी असंतुष्ट हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें