कॉमर्स व बिजनेस मैनेजमेंट विभाग ने किया सम्मानित
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कॉमर्स एवं बिजनेस मैनेजमेंट विभाग ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्रो संजय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ किरण कुमारी, डॉ सुनील कुमार, डॉ रामेश्वर...
आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कॉमर्स एवं बिजनेस मैनेजमेंट विभाग की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विभागध्यक्ष प्रो संजय कुमार सिंह रहे l विशिष्ट अतिथि डॉ किरण कुमारी, डॉ सुनील कुमार, डॉ रामेश्वर कुमार थे l स्वागत गीत हेतु जानवी, लक्ष्मी एवं निशा ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत पृथ्वी राज एवं कन्हैया कुमार केसरी ने अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर किया l संचालन अमन राज ने कियाl सभी छात्राओं को अंग वस्त्र, मोमेंटो, प्रमाण पत्र और मेडल देकर विभाग की ओर से सम्मानित किया गया l दो वर्षों तक स्वच्छता, ललित कला, पर्यावरण एवं शिक्षा जगत में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया l मौके पर प्रियंका कुमारी, कुमारी जानवी, लक्ष्मी कुमारी, कल्याणी कुमारी, रवि रंजन राय आदि उपस्थित रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।