Hindi NewsBihar NewsAra NewsVeer Kunwar Singh University Extends PhD Admission Test Application Deadline to January 4 2025

पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए चार तक लिये जायेंगे आवेदन

आरा, निज प्रतिनिधि।पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 और 2024 की परीक्षा को ले आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। बता दें कि इस बार दो

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 23 Dec 2024 08:49 PM
share Share
Follow Us on

आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 और 2024 की परीक्षा को ले आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। बता दें कि इस बार दो सत्र की परीक्षा एक साथ ली जा रही है। अब इस परीक्षा के लिए चार जनवरी 2025 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पहले ऑनलाइन आवेदन लेने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक निर्धारित थी। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक़ अंसारी ने बताया कि पैट के लिए आवेदन लिया जा रहा है। चार जनवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में परीक्षा ली जानी है। इस बार उर्दू और गणित जैसे विषयों में सीट नहीं है। परीक्षा विभाग ने सभी पीजी विभागों से मांगी रिक्ति के अनुरूप विषयवार सीटों का ब्यौरा भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। जिन विभाग ने सीट का ब्यौरा दिया है उनकी जानकारी अपलोड है। कुछ विभागों ने एक-दो दिनों में उपलब्ध कराने की बात कही है, डाटा मिलने पर अपलोड किया जायेगा। इधर, धर्म निरपेक्ष सेवक संघ के शाहाबाद प्रभारी राहुल कुमार ने भी परीक्षा नियंत्रक से मिलकर तिथि बढ़ाने की मांग की थी। डीएम को सौंपा ज्ञापन आरा। छात्र संगठन छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष प्रीतम कुशवाहा ने सोमवार को डीएम तनय सुलतानिया से मिलकर छात्रों की समस्याओं को रखा। छात्रों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। छात्र जदयू जिलाध्यक्ष ने आंबेडकर और ओबीसी छात्रावास की समस्याओं को रखते हुए उसके निदान की मांग की। सीनेटर के निधन पर जताया शोक आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेटर अधिवक्ता सह बार काउंसिल ऑफ बिहार के सदस्य सुदामा राय के असामयिक निधन पर वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने शोक प्रकट किया है। कहा कि वे मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे। शोक प्रकट करने वालों में कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार, हेड डॉ कुंदन कुमार सिंह, डॉ अवध बिहारी सिंह, सीनेटर प्रो बलिराज ठाकुर, संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य शामिल है। वहीं भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर ठाकुर ने भी निधन पर शोक जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें