Hindi Newsबिहार न्यूज़आराVeer Kunwar Singh University Announces Upcoming Convocation Ceremony with Key Dates

वीकेएसयू : दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू, राजभवन की सहमति का इंतजार

-विवि ने तीन तिथि तय कर राजभवन को किया है पत्राचारज ज जसज ज ज ज जसजजत ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 3 Nov 2024 07:40 PM
share Share

-विवि ने तीन तिथि तय कर राजभवन को किया है पत्राचार -सहमति मिलने के बाद दीक्षांत से जुड़े कार्यों में आयेगी तेजी आरा। निज प्रतिनिधि दीक्षांत समारोह को ले टकटकी लगाये वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। विवि में छठा दीक्षांत समारोह इस माह में ही आयोजित किया जायेगा। दीक्षांत समारोह को ले विवि ने कवायद तेज कर दी है। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने दीक्षांत समारोह को ले तैयारी शुरू करने सहित विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया है। दीक्षांत समारोह में सूबे के कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होंगे। वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन को सिर्फ राजभवन की स्वीकृति का इंतजार है। सहमति मिलने के बाद लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को युद्ध स्तर पर कार्य शुरू हो जायेगा। मालूम हो कि विवि ने 14, 16 और 18 नवंबर की तिथि तय करते हुए राजभवन को पत्र लिखा है। इधर, जैसे ही इन तिथियों में कोई एक तिथि अथवा आगे की तिथि पर राजभवन सहमति प्रदान करता है, दीक्षांत को ले विवि प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट जायेगा। विवि अधिकारियों के अनुसार विवि इस माह में हर हाल में दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। इसके लिए तैयारी शुरू है। कई कार्यों को पूरा किया जा चुका है। हाल ही में परीक्षा नियंत्रक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित की गयी है। इसमें दो पूर्व परीक्षा नियंत्रकों को रखा गया है। यह कमेटी टॉपर विद्यार्थियों की लिस्ट सत्रवार तैयार करेगी। मालूम हो कि लंबे समय से दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने के लिए आस लगाए विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि विवि की सिंडिकेट ने भी दीक्षांत समारोह के आयोजन पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। सिंडिकेट ने दीक्षांत समारोह आयोजित करने पर निर्णय लिया था। सत्र नियमित कर हो रहा दीक्षांत बता दें कि कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने दीक्षांत समारोह से पहले यूजी और पीजी के सभी सत्रों को नियमित करने का निर्णय लिया था। वर्तमान में स्थिति यह है कि यूजी और पीजी का सत्र नियमित हो गया है। सत्र नियमित होने के बाद दीक्षांत की सुगबुगाहट तेज है। अंतिम बार वर्ष 2019 में हुआ था दीक्षांत मालूम हो कि विवि में अंतिम बार वर्ष 2019 में पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था। उस वक्त के बिहार के तत्कालीन कुलाधिपति शामिल हुए थे। इसके बाद वर्ष 2020 के अंत और वर्ष 2021 की शुरुआत में दीक्षांत समारोह होना था, लेकिन नहीं हो पाया। इसके बाद इस वर्ष यानि जुलाई 2024 में दीक्षांत की तैयारी शुरू की गयी, लेकिन नहीं हो पाया। गोल्ड मेडल के हकदार वीर कुंवर सिंह विवि के टॉपर दीक्षांत समारोह आयोजित होने का इंतजार कर रहे हैं। विद्यार्थी लगाए हैं टकटकी सूबे के कई विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहे हैं। ऐसे में गोल्ड मेडल के हकदार वीर कुंवर सिंह विवि के टॉपर भी दीक्षांत समारोह आयोजित होने का इंतजार कर रहे हैं। गोल्ड मेडल से सम्मानित होने वाले विद्यार्थी फाइनल तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। पूर्व में ली गयी थी राशि मालूम हो कि वर्ष 2020 में दीक्षांत होना था, लेकिन नहीं हो पाया। विद्यार्थियों से दीक्षांत के नाम पर राशि भी ली गयी है। उस वक्त होने वाले दीक्षांत समारोह में पीजी सत्र 2016-18 और 2017-19, एमएड सत्र 2017-19, एमसीए सत्र 2015-18 व 2016-19 एवं एमबीए सत्र 2016-18 व 2017-19 के टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाना था। पीएचडी डिग्री वाले शोधार्थी जो एक जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2020 के बीच पीएचडी किए हैं, उन्हें डिग्री मिलनी थी। हालांकि अब होने वाले दीक्षांत में कई और सत्र के टॉपर शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें