Hindi NewsBihar NewsAra NewsVeer Kunwar Singh University Announces PhD Admission Test Dates and Details

वीकेएसयू : पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

-23 दिसंबर तक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन वेदन -जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी परीक्षा आरा, निज प्रतिनिधि। शोध के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 14 Dec 2024 06:38 PM
share Share
Follow Us on

-23 दिसंबर तक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन -जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी परीक्षा आरा, निज प्रतिनिधि। शोध के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विगत दिन हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में विवि प्रशासन ने परीक्षा को ले आवेदन करने की तिथि जारी कर दी है। आगामी 23 दिसंबर तक आवेदन लिया जायेगा। विवि के परीक्षा विभाग ने सभी पीजी विभागों से मांगी गई रिक्ति के अनुरूप विषयवार सीटों का ब्योरा भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। साथ ही फॉर्म भरने की जानकारी दी गयी है। मालूम हो कि सभी संकायों के डीन और विभागों को पत्र भेज कर पीजी विभागों से रिक्ति मांगी गयी थी। रिक्ति प्राप्त होने के बाद विवि उसके अनुरूप ही परीक्षा लेगा। जिस विषय में रिक्ति नहीं है, उसके लिए विद्यार्थी आवेदन नहीं करेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन विभागों ने सीट का ब्योरा दिया है, उनकी जानकारी अपलोड है। कुछ विभागों ने एक-दो दिनों में उपलब्ध कराने की बात कही है। डाटा मिलने पर अपलोड किया जायेगा। इस बार उर्दू और गणित जैसे विषयों में सीटें नहीं हैं। विभाग सीट हिन्दी 80 अंग्रेजी 06 संस्कृत 41 उर्दू एंड पर्सियन सीट नहीं दर्शनशास्त्र 54 प्राकृत एंड जैनशास्त्र 21 भोजपुरी हिन्दी की सीटों का 25 फीसदी इतिहास 48 राजनीति विज्ञान 10 अर्थशास्त्र अभी नहीं दी गयी मनोविज्ञान 11 गृह विज्ञान अभी नहीं दी गयी भूगोल 28 समाजशास्त्र 15 लोक प्रशासन 15 प्राचीन इतिहास 04 भौतिकी 12 रसायनशास्त्र 10 बॉटनी 08 जंतु विज्ञान 23 गणित सीट नहीं एमसीए 03 कॉमर्स 08 एमबीए कॉमर्स की सीटों का 25 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के प्रारूप और सिलेबस को भी अपलोड किया गया है। पहली पाली में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे। दूसरी पाली की परीक्षा में विषय के अनुसार सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे। बता दें कि परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिनमें प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा। पहला पेपर मल्टीपल च्वाइस और दूसरा पेपर संबंधित विषय का होगा। यूजीसी नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन करेंगे। एडमिशन टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर होना है एडमिशी पीएचडी एडमिशन टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का दाखिला इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट विभाग तैयार करेंगे। मेरिट में पीजी मार्क्स पर 70 अंक, प्री पीएचडी टेस्ट पर 05 अंक, जेआरएफ पर 10 अंक और साक्षत्कार पर 20 अंक निर्धारित है। समान्य श्रेणी के लिए 55 और आरक्षित श्रेणी के लिए 45 प्रतिशत रखा गया है। टेस्ट के बाद इसी आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर पीएचडी रिजल्ट घोषित होगा। नये रेगुलेशन के तहत पीएचडी के लिए अब छात्र-छात्राओं को केवल एडमिशन टेस्ट नहीं, बल्कि इंटरव्यू से भी गुजरना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें