सेमेस्टर थर्ड की स्पेशल परीक्षा 18 से, प्रोग्राम घोषित
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर थर्ड की स्पेशल परीक्षा का कार्यक्रम 18 से 23 नवंबर तक जारी किया है। इसमें 2022-24 सत्र के प्रमोटेड विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए...
आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर थर्ड की स्पेशल परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया है। परीक्षा में पीजी सत्र 2022-24 सहित पिछले सत्र के सेमेस्टर थर्ड में प्रमोटेड विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 18 से 23 नवंबर तक ली जायेगी। आरा में परीक्षा को ले दो केंद्र बनाये गये हैं। एसबी कॉलेज का केंद्र जगजीवन कॉलेज और अन्य कॉलेज और पीजी विभाग का केंद्र एसबी कॉलेज आरा को बनाया गया है। सेमेस्टर थर्ड की विशेष परीक्षा के बाद सेमेस्टर चार की परीक्षा अगले माह आयोजित की जायेगी। बता दें सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा के दौरान जैन कॉलेज और महाराजा कॉलेज केंद्र पर एक दिन विद्यार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। हालांकि कुछ विद्यार्थी महाराजा कॉलेज केंद्र पर शामिल हुए थे। सेमेस्टर थर्ड के जारी रिजल्ट में परीक्षा नहीं देने वाले विद्यार्थियों को प्रोन्नत कर दिया गया था। विवि के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने विवि के स्थापना दिवस पर सेमेस्टर चार की परीक्षा से पूर्व सेमेस्टर थर्ड की स्पेशल परीक्षा लेने की घोषणा की थी। एमसीए सेमेस्टर थर्ड व फाइव की परीक्षा 18 से आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परंपरागत पाठ्यक्रम को नियमित रखते हुए वोकेशनल पाठ्यक्रम को भी पटरी पर लाने के लिए कार्य कर रहा है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि एमसीए सेमेस्टर थर्ड सत्र 2022-25 और सेमेस्टर फाइव की परीक्षा को ले तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसकी परीक्षा 18 नवंबर से ली जायेगी। परीक्षा को ले ऑनलाइन फॉर्म भराया जा चुका है। ---------- बीलिस सेमेस्टर की परीक्षा शुरू आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (बीलिस ) पाठ्यक्रम के सत्र 2023-24 सेमेस्टर वन की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। परीक्षा को ले विवि के गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह विज्ञान भवन स्थित एमबीए विभाग को केंद्र बनाया गया है। मालूम हो कि लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई विवि मुख्यालय के अलावा शेरशाह कालेज, सासाराम में होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।