Hindi Newsबिहार न्यूज़आराVaccines applied to 3476 people on the first day

पहले दिन 3476 लोगों को लगाये गये टीके

- सोमवार को भी टीकाकरण के लिए बुक हो चुका है स्लॉट जसज ज जसज ज जजसज ज जसजज जजसज ज जसज ज ज ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 9 May 2021 11:10 PM
share Share

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

भोजपुर में 18 से 44 आयु वाले 3476 लोगों ने टीकाकरण के पहले दिन रविवार को टीके लगवाये। सोमवार को होने वाले टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक हो चुका है। लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी सुविधा के अनुसार नजदीक के टीकाकरण केंद्रों के लिए स्लॉट बुक कराया है। इसके लिए उन्हें ओटीपी भी जारी कर दिया गया है। मालूम हो कि जिले में 18 से 44 आयु वाले लोगों को टीके लगाने के लिए 780 वॉयल आए थे। इनमें से रविवार को 348 वॉयल खर्च हुए। जिले में टीकाकरण के लिए 19 केंद्र बनाए गए थे। इसमें आरा शहर में सदर पीएससी, सदर अस्पताल परिसर स्थित लावारिस सेवा केंद्र, मौला बाग, गौसगंज, अनाईठ और धरहरा शहरी पीएससी में टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। साथ ही सभी पीएससी को टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। जगदीशपुर में एक फ्रंटलाइनर को पहला डोज दिया गया। वही टीका उपलब्ध रहने की स्थिति में 45 से 60 वर्ष की आयु वाले लोगों को जगदीशपुर और बिहिया में टीकाकरण किया गया। इसमें जगदीशपुर में 16 लोगों को पहला डोज व 24 लोगों को दूसरा दोज और बिहिया के तीन लोगों को दूसरा डोज दिया गया। 60 से अधिक उम्र वाले 11 लोगों को पहला डोज और 28 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। इसमें दूसरा डोज चरपोखरी के 22 और बड़हरा के छह शामिल है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि दो दिन का स्लॉट बुक है। वॉयल उपलब्ध होने पर ही 18 से 44 आयु सीमा वाले का आगे टीकाकरण होगा। वहीं 45 से अधिक उम्र वाले के लिए वॉयल आ गया है। नये सत्र स्थल पर या गैप मिलने पर टीकाकरण शुरू कराया जाएगा।

इन केंद्रों पर लिया गया पहला डोज

अगिआंव में 140, आरा सदर पीएचसी में 276, सदर अस्पताल में 360, अनाईठ में 180, मौला बाग में 180, धरहरा में 180, गौसगंज में 177, बड़हरा में 164, बिहिया में 177, चरपोखरी में 150, गड़हनी में 160, जगदीशपुर में 169, कोईलवर में 175, पीरो में 190, सहार में 110, संदेश में 110 शाहपुर में 260 तरारी में 140 और उदवंतनगर में 178 लोगों ने पहला डोज लिया।

लावारिस सेवा केंद्र में लगेगा पंडाल

सदर अस्पताल परिसर स्थित लावारिस सेवा केन्द्र में संचालित कोविड-19 से संबंधित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण डीएम रोशन कुशवाहा ने रविवार को किया। निरीक्षण के क्रम में काफी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए उपस्थित थे। भीड़ की अधिकता को देखते हुए सदर अस्पताल के अधीक्षक औऱ अस्पताल प्रबंधक को निदेश दिया गया कि 18 से 44 वर्ष के व्यक्ति औऱ 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को अलग-अलग करते हुए टीकाकरण का कार्य करेंगे, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि टीकाकरण के लिए आने वाले व्यक्तिया के बैठने के लिए लावारिस सेवा केन्द्र में टेंट या पंडाल लगवाना जाये। लावारिस सेवा केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में पानी व साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निदेश सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक व अधीक्षक को दिया गया।

टीकाकरण : भ्रांतियों वर अफवाहों से दूर युवाओं ने दिखाई सूझबूझ

आरा/कोईलवर। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शनिवार को 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण कल से का ट्वीट आते ही जैसे नौजवानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आठ मई की शाम चार बजे से टीका लगवाने के लिए पूर्व पंजीकरण की जैसे होड़ लग गयी। खुद को पंजीकृत और कोविड-19 टीकाकरण के लिए अपने स्लॉट बुक कर नौजवानों ने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया की भ्रांतियों और अफवाहों से दूर अपनी सूझबूझ का परिचय दिया। गौरतलब है कि कोईलवर प्रखंड के हर गांव में कोरोना बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसे भयावह स्थिति में वैक्सीन का पंजीकरण 9 और 10 मई के लिए दो घंटे में खत्म हो जाना नौजवानों की बौद्धिक चेतना की मुखालफत करता है।युवाओं ने बताया कि प्रखंड में अभी काफी कम लोगों ने वैक्सीन ली है। वैक्सीन के लिये पंचायत, प्रखंड या जिले स्तर पर जागरूकता शिविर लगाने की जरूरत है। वहीं उन्होंने बताया कि किसी गांव में टीकाकरण की सफलता इस बात पर भी निर्भर करता है कि उस गांव का शिक्षित वर्ग टीकाकरण के संदर्भ में जितनी भ्रांतियां हैं, उसे कैसे दूर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें