जख्मी के परिजनों का सदर अस्पताल में हंगामा
डॉक्टर-कर्मी खिसके जसज ललसयल ल ल ललसलल ल लसलल ललसलल ललसल ल लसलल ल लसलल ल
हिन्दुस्तान संवाददाता
आरा। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार की देर शाम गला रेतने से जख्मी युवक के परिजनों ने हंगामा कर दिया। इसे देख अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाक्टर और कर्मी खिसक गये। इससे करीब दो घंटे तक इमरजेंसी सेवा ठप रही। इससे शहर तथा दूर दराज से आये मरीज व उनके परिजनों को परेशानियों झेलनी पड़ी। बाद में मरीज के परिजनों ने इस बात की शिकायत डीएम से की। उसके बाद रात करीब 10 बजे से इमरजेंसी सेवा बहाल हो सकी। एक सप्ताह के भीतर सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा बाधित होने की यह दूसरी घटना है। जानकारी के अनुसार शहर के आरण्य देवी मंडी के समीप गुरुवार की शाम बदमाशों ने एक युवक का गला रेत दिया था। उसे जख्मी अवस्था में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। इमरजेंसी वार्ड में समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण परिजनों ने हंगामा कर दिया। लोगों को गुस्से और आक्रोश को देख डाक्टर और कर्मी वहां से चलते बने। इस कारण करीब 2 घंटे तक इमरजेंसी सेवा बाधित रही। इससे शहर तथा दूरदराज इलाके से आए मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामन इस दौरान टाउन थाना पुलिस की गश्ती टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसकी शिकायत परिजनों द्वारा जिलाधिकारी से की गई।इधर, डाक्टर और कर्मियों का कहना था कि जख्मी मरीज के परिजन काफी एग्रेसिव थे। उनके द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा था। इसे देख वे लोग वहां से हट गये थे। डा. प्रतीक के अनुसार डाक्टर और कर्मी आ गये हैं। स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।