दीक्षांत समारोह : सोमवार को टॉपर विद्यार्थियों की लिस्ट होगी प्रकाशित
-लिस्ट तैयार करने को लेकर परीक्षा विभाग में हुई बैठकजत जतसतज ज जतात त जासज जजसत त
-लिस्ट तैयार करने को लेकर परीक्षा विभाग में हुई बैठक आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने वाले छठे दीक्षांत समारोह को ले युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। विभिन्न सत्रों के टॉपर विद्यार्थियों की लिस्ट तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई । इसमें पीजी के विभिन्न सत्रों के अलग-अलग विषयों के विद्यार्थियों की लिस्ट तैयार की गयी। बताया जाता है कि सोमवार को विवि की ओर से टॉपर विद्यार्थियों की लिस्ट प्रकाशित कर दी जायेगी। लिस्ट प्रकाशित किये जाने के बाद विवि की ओर से आपत्ति भी मांगी जायेगी। संबंधित विद्यार्थी मेरिट लिस्ट पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। पीजी के कुल 20 विषयों में टॉपर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलना है। आपत्ति दर्ज के बाद टॉपर विद्यार्थी दीक्षांत में शामिल होने को निर्धारित राशि जमा करेंगे। इधर, स्नातक स्तर पर भी कुछ संकायों में गोल्ड मेडल देने संबंधित प्रस्ताव और पूर्व के निर्णयों का अवलोकन कमेटी कर रही है। दरअसल बेस्ट कला संकाय ग्रेजुएट का गोल्ड सच्चिदानंद सिन्हा मेमोरियल, बेस्ट साइंस ग्रेजुएट का गोल्ड जगजीवन राम मेमोरियल, बेस्ट वाणिज्य का गोल्ड हर प्रसाद दास जैन मेमोरियल व बेस्ट लॉ ग्रेजुएट का गोल्ड जस्टिस भुनेश्वर प्रसाद सिंह मेमोरियल के नाम से विद्यार्थियों को दिया जाता रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय में पहले से फंड मौजूद है, क्योंकि इन लोगों के नाम पर गोल्ड मेडल देने के लिए राशि जमा करायी गयी है। विवि में वर्ष 2003, 2004 व 2005 के स्नातक उत्तीर्ण टॉपरों को चार श्रेणी में गोल्ड मेंडल व रैंक सर्टिफिकेट दिया चुका है। बैठक में प्रो नरेंद्र कुमार पालित, प्रो गौतम कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहें। मालूम हो कि दीक्षांत समारोह में पीजी सत्र 2016-18, 2017-19, 2018 -20,2019-21, 2020-22, 2021-23 के टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जायेगा। वहीं, पीएचडी डिग्री वाले विद्यार्थी जो एक जनवरी 2019 से अक्टूबर 2024 तक पीएचडी किये हैं, उन्हें डिग्री मिलनी है। इस बार पीजी के छह सत्रों के टॉपर को गोल्ड मेडल मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।