Hindi NewsBihar NewsAra NewsUniversities and Colleges Reopen on January 2 After Christmas and New Year Break

वीकेएसयू समेत कॉलेजों में क्रिसमस व नववर्ष का अवकाश

-अब दो जनवरी को खुलेंगे विवि और कॉलेज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में आज मंगलवार से क्रिसमस और नव वर्ष को लेकर अवकाश घोषित हो गया

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 23 Dec 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on

-अब दो जनवरी को खुलेंगे विवि और कॉलेज आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में आज मंगलवार से क्रिसमस और नव वर्ष को लेकर अवकाश घोषित हो गया। अब दो जनवरी को विवि और उसके अंतर्गत आने वाले कॉलेज, पीजी विभाग और विवि मुख्यालय खुलेगा। अवकाश से पूर्व सोमवार को विवि के प्रशासनिक कार्यालयों में लंबित फाइलों का निपटारा किया गया। हालांकि लंबी छुट्टी होने के कारण कुछ कार्यालयों के कर्मियों में घर जाने की जल्दी भी रही। वहीं कुछ अधिसूचना भी जारी की गयी। सोमवार को कॉलेजों में विद्यार्थियों की भीड़ भी ख़ास नहीं थी। कई कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-27 की आंतरिक परीक्षा भी ली गयी। ----------- जेएलएन कॉलेज डेहरी के प्राचार्य बने डॉ शैलेंद्र आरा। वीर कुंवर सिंह विवि की अंगीभूत इकाई जवाहर लाल नेहरू कॉलेज डेहरी ऑन सोन रोहतास का प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार ओझा को बनाया गया है। प्रो ओझा का स्थानांतरण श्री शंकर कॉलेज सासाराम से जेएलएन कॉलेज में किया गया है। बता दें कि जेएलएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो विजय कुमार सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जायेंगे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद कॉलेज का कार्य सुचारू ढंग से संचालित हो, इसलिए प्राचार्य नियुक्ति की अधिसूचना अवकाश से पूर्व ही जारी कर दी गयी है। डॉ नवीन को शंकर कॉलेज का प्रभार इधर, एसपी जैन कॉलेज सासाराम के प्राचार्य डॉ नवीन कुमार को श्री शंकर कॉलेज सासाराम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डॉ नवीन अपने कार्य के अलावा श्री शंकर कॉलेज सासाराम के प्राचार्य का कार्य निष्पादित करेंगे। --------- शैलेश सिंह बने कार्यक्रम पदाधिकारी आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की संबद्ध इकाई श्री त्रिदंडी स्वामी मानस कॉलेज पनवारी में एनएसएस इकाई का कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शैलेश कुमार कुमार सिंह को बनाया गया है। इस संबंध में विवि एनएसएस समन्वयक डॉ साधना रावत ने अधिसूचना जारी कर दी है। इनका कार्यकाल तीन वर्षों के लिए होगा। शैलेश कुमार सिंह को कार्यक्रम पदाधिकारी बनाये जाने पर प्राचार्य समेत कई शिक्षकों ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें