Hindi NewsBihar NewsAra NewsUnion Meeting for Sand Workers Rights in Koilwar Demand for Exclusive Loading Sites

बालू मजदूर व नाविक संघ की बैठक

कोईलवर में सोन बालू मजदूर व नाविक संघ की बैठक हुई। मजदूरों ने मांग की कि केवल मजदूरों के लिए बालू लोडिंग का काम किया जाए। लोजपा रामविलास ने मशीनीकरण के खिलाफ आवाज उठाई और मजदूरों के लिए अलग घाट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 10 Feb 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
बालू मजदूर व नाविक संघ की बैठक

कोईलवर, एक संवाददाता। कोईलवर गौरैया बालू घाट स्थित यूनियन कार्यालय में सोन बालू मजदूर व नाविक संघ की बैठक की गई। उक्त बैठक सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई । बैठक में लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान और भोजपुर संसदीय बोर्ड जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेश साहू ने यूनियन के नेताओं से बालू मजदूरों के हित के विषय पर विस्तारपूर्वक बातें की। बैठक में मजदूरों ने मांग करते कहा कि कोईलवर में कोई ऐसा बालू घाट नहीं है, जिसपर केवल मजदूर ही बालू लोडिंग का कार्य करता हो। सभी मजदूर एकजुट होकर सरकार से मांग करेंगे। राजेश्वर पासवान ने कहा कि लोजपा रामविलास मजदूरों की पीड़ा समझ रही है। आज बालू घाटों पर मशीनीकरण होने से मजदूर रोजगार से वंचित हो जाते हैं। मजदूरों का पलायन होना शुरू हो गया है। पार्टी सरकार से मांग करती है कि मजदूरों के लिए अलग से घाट का टेंडर निकाला जाए, जिस घाट पर सिर्फ मजदूर ही बालू लोडिंग का कम करेंगे। नेताओं ने कहा कि वहां मशीनी व्यवस्था को वर्जित रखा जाए जिससे मजदूरों को रोजगार मिल सके। नेताओं ने कहा कि बहुत जल्द मजदूर संघ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे। जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रदेश के मजदूर दु:खी होंगे, उस प्रदेश की विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती। हम सभी मिलकर सरकार तक इस बात को मजबूती से रखेंगे। बैठक में सुरेंद्र पासवान यूनियन अध्यक्ष, जगदीश यादव सचिव,चंद्र गुप्त पासवान कोषाध्यक्ष, नागेश्वर यादव उपसचिव, सीतानंद पासवान, रामनाथ यादव, शीला देवी,मानती देवी, श्यामजी पासवान, मीडिया प्रभारी समेत दर्जनों महिला-पुरुष मजदूर यूनियन के नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें