Hindi NewsBihar NewsAra NewsUncontrolled Truck Accident in Jagdishpur Pond No Casualties Reported

अनियंत्रित हाइवा पोखरा में घुसा, निर्माण क्षतिग्रस्त

जगदीशपुर। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 स्थित बौली पोखरा में रविवार को एक अनियंत्रित हाइवा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 19 Jan 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on

जगदीशपुर। निज संवाददाता नगर पंचायत के वार्ड नं 15 स्थित बौली पोखरा में रविवार को एक अनियंत्रित हाइवा अनियंत्रित होकर पोखरा में घुस गया। इसे लेकर अफरातफरी मची रही, लेकिन अनहोनी नहीं हुई। इस दौरान ट्रक के अगले हिस्से के परखचे उड़ गये हैं। चालक व खलासी फरार बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाइवा जगदीशपुर की ओर से आ रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर पोखरा में चला गया। इस दौरान नगर पंचायत की ओर से पोखरा का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसे बहुत नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद चालक को ट्रक से कूदने के कारण पैर में गंभीर चोट आयी है। हादसे की सूचना के बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी। ट्रक मालिक की ओर से दो क्रेन के माध्यम से ट्रक को हटाने की तैयारी की जा रही थी। जगदीशपुर थानाध्यक्ष विगाऊ राम ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर पोखरा मे चला गया है, लेकिन किसी तरह जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें