दो महिलाओं को दबंगों ने पीटा
आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में दो महिलाओं की कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी। इस संबंध में पिरौटा निवासी मधु कुमारी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मुफस्सिल थाने में...
आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में दो महिलाओं की कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी। इस संबंध में पिरौटा निवासी मधु कुमारी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मुफस्सिल थाने में दिये गये आवेदन में महिला ने कहा है कि गांव के कुछ लोग हमको अपनी जमीन पर जाने रोक रहे थे। विरोध करने पर उसके और उसकी बहन के साथ मारपीट की गई। आवेदिका का कहना है कि उसके माता-पिता और भाई बाहर रहते हैं। घर में सिर्फ दो बहनें ही हैं। ऐसे में उनको जान का खतरा है।
मिल्की गांव से बाइक की चोरी
पीरो। एक संवाददाता
पीरो थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी कल्लू खान की बाइक रात्रि पहर उनके घर के समीप से चुरा ली गई। इस सिलसिले में पीड़ित कल्लू खान के बयान पर पीरो थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि हमेशा की भांति कल्लू खान ने शनिवार की रात अपनी बाइक को अपने घर के समीप खड़ी कर दी थी। रविवार की सुबह जब वो सोकर उठे तो उनकी बाइक वहां से गायब हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।