Hindi Newsबिहार न्यूज़आराTwo trucks and five tractors caught by sand

बालू लदे दो ट्रक व पांच ट्रैक्टर धराये

कोईलवर/उदवंतनगर। हिटी जसज ज जसज ज जसज ज जसज ज जसजज जजसज जजसज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 20 May 2021 10:42 PM
share Share

कोईलवर/उदवंतनगर। हिटी

छापेमारी के बाद भी भोजपुर में बालू के अवैध धंधे को रोकने में पुलिस व प्रशासन की मुहिम पूरी तरह सफल होती नहीं दिख रही है। प्रशासन की लगातार ढिलाई के बाद एक दिन की कड़ाई धंधेबाजों के मनोबल को नहीं तोड़ सकी है। नतीजतन बालू की न तो अवैध खुदाई रुक पा रही और न परिचालन रुक पा रहा। गुरुवार को भारी बारिश के कारण घाटों व गंवई रास्तों से ट्रैक्टरों का परिचालन नहीं के बराबर रहा, जबकि देर शाम फूंहा गांव के लोगों ने ट्रकों के स्टॉक की ओर जाने की शिकायत की है। दोपहर में फूंहा में लगे जाम में भी बालू लदे ट्रैक्टर को फंसे देखा गया। बालू के अवैध परिचालन को रोके जाने को लेकर खनन विभाग ने बड़हरा, कोईलवर व इमादपुर इलाके में छापेमारी की। खनन निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग व बगैर चालान के हो रहे परिचालन के मामले में उदवंतनगर थाना क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर, इमादपुर में दो ट्रैक्टर व बड़हरा में दो ट्रक पकड़े गए हैं। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव के पास से गुरुवार की शाम स्थानीय पुलिस ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया। थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों के आने की सूचना मिली। इसपर दक्षिण एकौना व तेतरियां मोड़ के बीच से घेराबंदी कर तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया। हालांकि तीनों चालक भागने में सफल हो गये। बता दें कि एक मई से बालू बंद होने के बाद भी कई अवैध बालू लदे ट्रैक्टर बेलाउर बंगला के रास्ते तेतरियां मोड़ व जीरो माइल होते आरा शहर तक बालू बिक्री कर रहे थे। पहले भी कई ट्रैक्टरों को पकड़ा जा चुका है। मालूम हो कि बालू के बढ़ते अवैध धंधे को लेकर जिला प्रशासन ने धंधेबाजों पर कार्रवाई करते छह पोकलेन, लोडर समेत ट्रैक्टर व ट्रकों को जब्त किया था जिसमें कोईलवर व बड़हरा थाने में 29 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बावजूद इसके इस अवैध धंधे पर रोक नहीं लग पा रहा और अवैध बालू की ढुलाई जारी है।

धनगाई में भी ओवरलोड ट्रैक्टर जब्त

जगदीशपुर। धनगाई पुलिस ने डिहरी गांव के समीप से ओवरलोड बालू टैक्टर को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल दल-बल के साथ गश्ती कर रही थीं कि इसी बीच ओवरलोड बालू टैक्टर जा रहा था। गाड़ी रुकते ही ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त किया है। गाड़ी का न चालान है और न ही कोई कागजात है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें