बालू लदे ट्रक को लेकर दो पक्ष भिड़े, छह जख्मी
संवाद सूत्र ज ज ज ज ज ज ज ज उज ज ज ज जउज जजउज ज जजउज ज ज जज ज जउज ज ज ज ज उ ज ज ज ज
संवाद सूत्र
अगिआंव। अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेहंदौरा गांव के समीप एसएच-81 पर शनिवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बालू लदे खड़े ट्रक के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गये । तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई बात देखते ही देखते पहले मारपीट में बदली और फिर जम कर लाठी-डंडे चले। इनमें एक पक्ष से पिता-पुत्र, भतीजा सहित चार लोग और दूसरे पक्ष से पिता-पुत्र सहित कुछ छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी लोगों का प्राथमिक उपचार संदेश में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । इस मामले में अजीमाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय गांव स्थित धान मिल के समीप पानी टपकता बालू लदा ट्रक खड़ा था, तभी मिल मालिक ने चालक को ट्रक हटाने के लिए कहा। वहीं स्थानीय गांव का ही दूसरा पक्ष चालक की ओर से ट्रक नहीं हटाने की बात को लेकर अड़ गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई । दोनों पक्षों में से किसी भी ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।